
विजयदशमी के शुभ अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजन का आयोजन हुआ, जहां गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा के अनुरूप गोपूजन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर की गोशाला में आयोजित इस अनुष्ठान में मुख्यमंत्री ने गोमाता के माथे पर तिलक लगाया और उन्हें गुड़, पूड़ी और चावल का लड्डू खिलाकर गोसेवा का भाव प्रदर्शित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोमाता और गोवंश के प्रति आत्मीय लगाव जगजाहिर है। विजयदशमी के अवसर पर गोपूजन करते समय भी उनकी श्रद्धा और आत्मीयता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। पूजन के बाद वे गोवंश को दुलारते और प्रेमपूर्वक उनसे स्नेह व्यक्त करते रहे।
यह भी पढ़ें: गांधी-शास्त्री जयंती पर सीएम योगी का संदेश, बोले– “सरकार कर रही बापू और शास्त्री के सपनों को साकार”
विजयदशमी के विशिष्ट अनुष्ठान में गोपूजन के साथ ही गोरक्षपीठाधीश्वर ने भीम सरोवर का पूजन किया। अनुष्ठान के दौरान उन्होंने सरोवर में रहने वाली मछलियों को लाई खिलाकर परंपरा का निर्वहन किया। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव के रूप में देखा।
गोरखनाथ मंदिर की यह परंपरा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि लोकजीवन में गोसेवा और पर्यावरण संरक्षण के महत्व का संदेश भी देती है। मुख्यमंत्री योगी द्वारा किया गया गोपूजन समाज को यह प्रेरणा देता है कि गोवंश केवल पूजन का विषय नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों की धरोहर है।
यह भी पढ़ें: UP: विजयदशमी पर योगी आदित्यनाथ का अनोखा पूजा अनुष्ठान, जानिए क्या हुआ खास
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।