संभल हिंसा: सुनियोजित साजिश या अचानक भड़की आग? जांच समिति खंगाल रही सच

संभल में मस्जिद विवाद को लेकर हुई हिंसा की जाँच न्यायिक समिति कर रही है। क्या यह घटना पूर्व नियोजित थी या अचानक भड़की, समिति इसी सवाल का जवाब ढूंढ रही है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal Violence) में 24 नवंबर को मुगल काल के मस्जिद को लेकर हुई हिंसा अचानक होने वाली घटना थी या इसकी पहले से प्लानिंग की गई थी। तीन सदस्यों वाली न्यायिक पैनल इस सवाल का जवाब तलाश रही है। न्यायिक पैनल ने जांच के क्रम में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

संभल हिंसा की जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने तीन सदस्यीय पैनल गठित की है। इसकी अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर जज जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। रिटायर आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद और रिटायर आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार जैन पैनल के सदस्य हैं। पैनल को दो महीने के भीतर रिपोर्ट देनी है।

Latest Videos

इन चार सवालों के जवाब तलाश रही न्यायिक पैनल

पैनल की जांच चार प्रमुख सवालों पर केंद्रित है। 1. क्या हिंसा अपने आप हुई थी? 2. क्या हिंसा किसी आपराधिक साजिश का नतीजा थी? 3. पुलिस प्रशासन द्वारा क्या इंतजाम किए गए थे? 4. हिंसा के लिए कौन से हालात जिम्मेदार थे। ऐसी घटनाएं फिर नहीं हों इसके लिए क्या तैयारियां की जानी चाहिए?

शाही जामा मस्जिद का किया जा रहा था सर्वे

पैनल के सदस्य झड़प शुरू होने के बाद स्थिति को कंट्रोल करने के लिए जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के बयान दर्ज कर सकते हैं। कोर्ट के आदेश पर संभल के शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए थे। मस्जिद को लेकर वादा किया गया है कि यह हिंदू मंदिर की जगह पर है। इससे जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान स्थानीय कोर्ट ने सर्वे कराने का आदेश दिया था। स्थानीय लोगों ने सर्वे का विरोध किया, जिससे बात हिंसा तक पहुंच गई।

संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के स्थानीय सांसद जिया उर रहमान, सपा के स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहैल इकबाल और 700-800 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR किया था। सांसद रहमान ने हिंसा के लिए स्थानीय पुलिस को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा, “पुलिस खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने सरकारी हथियारों से नहीं, बल्कि निजी हथियारों से गोली चलाई। एक साजिश के तहत मुसलमानों को निशाना बनाया गया। उनकी हत्या की गई।”

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यों बगावती मूड में दिख रहे एकनाथ शिंदे? बढ़ा दी सभी की टेंशन । Eknath Shinde । Maharashtra New CM
ISKCON के सदस्यों पर भड़ास निकाल रहा बांग्लादेश, वीजा-पासपोर्ट OK लेकिन नहीं होने दी भारत में एंट्री
महाराष्ट्र के नए 'किंग'होंगे देवेंद्र फडणवीस? ताजपोशी को लेकर चर्चा हुई गर्म । Maharashtra New CM
Maharashtra: बिना शर्त भाजपा को समर्थन, एकनाथ शिंदे ने कल बड़े फैसले के दिए संकेत
बीजेपी पर संजय सिंह का जबरदस्त पलटवार, झूठी सियासत पर उठाए सवाल