महिला मरीज को अस्पताल में निर्वस्त्र कर वार्ड बॉय ने बनाया वीडियो

Published : Aug 15, 2024, 08:33 PM IST
basti

सार

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक प्राइवेट अस्पताल के वार्ड बॉय ने महिला मरीज के साथ ड्रेसिंग के बहाने अश्लील हरकत की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोप है कि यह सब अस्पताल संचालक के कहने पर हुआ।

बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में वार्ड बॉय ने बड़ी ही शर्मनाक हरकत की है। उसने महिला मरीज को निर्वस्त्र कर ड्रेसिंग कर दी। हैरानी की बात तो यह है कि उसने इस दौरान का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जांच में पता चला कि उसने ऐसा अस्पताल के संचालक डॉक्टर संजय कुमार के कहने पर किया था।

इलाज के नाम पर किया नंगा

बताया जा रहा है कि वार्ड बॉय का नाम विक्की है। जो ड्रेसिंग करना जानता था। इस कारण अस्पताल संचालक के कहने पर उसने महिला मरीज से ड्रेसिंग के नाम पर कपड़े उतरवाए। इसके बाद महिला की ड्रेसिंग करने लगा। इस दौरान उसने वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल की भी बदनामी होने लगी। इसके बाद डॉक्टर ने वार्ड बॉय को अस्पताल से निकाल दिया।

यह भी पढ़ें : सामूहिक विवाह सम्मेलन में घोटाला, शादीशुदा और बच्चों वाली की भी कर दी शादी

काम सीखने के चक्कर में करते ड्रेसिंग

कई अस्पतालों में वार्ड बॉय सीखने के चक्कर में साफ सफाई से लेकर ड्रेसिंग, यहां तक की बॉटल चढ़ाना, निकालना आदि काम करते हैं। चूंकि इन्हें रखने में अस्पताल संचालक को भी अधिक सेलरी नहीं देना पड़ती है। इस कारण वे भी इनसे सभी तरह के काम करवा लेते हैं। ऐसा ही वार्ड बॉय विक्की था। जिसने डॉक्टर के कहने पर ड्रेसिंग तो की, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी झांकी जमाने के चक्कर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसकी वजह से उसे नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। इस मामले में डीएम रवीश गुप्ता ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि इस मामले में किसी पक्ष द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

यह भी पढ़ें : बलिया में BJP विधायक समेत तीन को जान से मारने की धमकी, गांवों में चिपके पर्चे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा