यूपी के बलिया में गंगा में पलटी खचाखच भरी नाव, सामने आए कुछ शॉकिंग वीडियो

उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार सुबह नाव पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया। फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर हुए इस हादसे में नाव में सवार 40 लोग गंगा नदी में जा गिरे। हादसे में 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि बाकियों को बचा लिया गया।

बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार सुबह नाव पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया। फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर हुए इस हादसे में नाव में सवार 40 लोग गंगा नदी में जा गिरे। हादसे में 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि बाकियों को बचा लिया गया। ये लोग मुंडन संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

 pic.twitter.com/arfY6ekvSN

Latest Videos

 

बलिया में नाव हादसा, नाव पलटने से गंगा में गिरे थे लोग

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार हादसे में कुछ लोग लापता भी हैं। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। घटना के कुछ देर बाद ही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। बाद में प्रशासन की ओर से भी टीम पहुंच गई।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। शायद इसी वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वो पलट गई। ये सभी लोग एक मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए निकले थे। हालांकि नाव पलटते ही कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए। लेकिन जिन्हें तैरना नहीं आता था, वे चिल्लाते रह गए और डूब गए। उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर डूबते हुए लोगों को बाहर निकाला। बचाए गए लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका इलाज किया गया।

बलिया नाव हादसा-सामने आए रेस्क्यू के वीडियो

घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन एक्टिव हुआ और रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। लापता लोगों की तलाश जारी है। नाव पलटने की घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें रेस्क्यू टीम के लोग लोगों को नाव तक खींचकर लाते देखे जा सकते हैं। सीएमएस जिला अस्पताल के अनुसार हादसे में तीन महिलाओं की मौत हुई है। हादसा माल्देपुर मोड़ के पास हैबतपुर घाट में नाव गंगा नदी में हुआ। उस समय मुंडन सस्कार के अन्य कार्यक्रमों के चलते घाट पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कहा जा रहा है कि नाव का इंजन फेल होने से वा नदी में रुक गई। इस बीच तेज हवाओं के चलते वो पलट गई।

घटना के बाद कलेक्टर बलिया का बयान सामने आया है। बलिया पुलिस ने उसे शेयर किया है।

https://t.co/wiianX7VDB

यह भी पढ़ें

बारात से पहले ब्यूटी पॉर्लर में सजने-संवरने गई दुल्हन के साथ शॉकिंग हादसा, बारात लौटा ले गया दूल्हा

पुणे में ब्रेक फेल होने से कई व्हीकल्स से टकराई वैनिटी वैन, हादसे में 2 लोगों की मौत और 5 घायल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts