यूपी के बलिया में गंगा में पलटी खचाखच भरी नाव, सामने आए कुछ शॉकिंग वीडियो

Published : May 22, 2023, 02:36 PM ISTUpdated : May 22, 2023, 02:43 PM IST
boat capsize in Ganga in Ballia

सार

उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार सुबह नाव पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया। फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर हुए इस हादसे में नाव में सवार 40 लोग गंगा नदी में जा गिरे। हादसे में 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि बाकियों को बचा लिया गया।

बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार सुबह नाव पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया। फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर हुए इस हादसे में नाव में सवार 40 लोग गंगा नदी में जा गिरे। हादसे में 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि बाकियों को बचा लिया गया। ये लोग मुंडन संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

 pic.twitter.com/arfY6ekvSN

 

बलिया में नाव हादसा, नाव पलटने से गंगा में गिरे थे लोग

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार हादसे में कुछ लोग लापता भी हैं। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। घटना के कुछ देर बाद ही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। बाद में प्रशासन की ओर से भी टीम पहुंच गई।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। शायद इसी वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वो पलट गई। ये सभी लोग एक मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए निकले थे। हालांकि नाव पलटते ही कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए। लेकिन जिन्हें तैरना नहीं आता था, वे चिल्लाते रह गए और डूब गए। उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर डूबते हुए लोगों को बाहर निकाला। बचाए गए लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका इलाज किया गया।

बलिया नाव हादसा-सामने आए रेस्क्यू के वीडियो

घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन एक्टिव हुआ और रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। लापता लोगों की तलाश जारी है। नाव पलटने की घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें रेस्क्यू टीम के लोग लोगों को नाव तक खींचकर लाते देखे जा सकते हैं। सीएमएस जिला अस्पताल के अनुसार हादसे में तीन महिलाओं की मौत हुई है। हादसा माल्देपुर मोड़ के पास हैबतपुर घाट में नाव गंगा नदी में हुआ। उस समय मुंडन सस्कार के अन्य कार्यक्रमों के चलते घाट पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कहा जा रहा है कि नाव का इंजन फेल होने से वा नदी में रुक गई। इस बीच तेज हवाओं के चलते वो पलट गई।

घटना के बाद कलेक्टर बलिया का बयान सामने आया है। बलिया पुलिस ने उसे शेयर किया है।

https://t.co/wiianX7VDB

यह भी पढ़ें

बारात से पहले ब्यूटी पॉर्लर में सजने-संवरने गई दुल्हन के साथ शॉकिंग हादसा, बारात लौटा ले गया दूल्हा

पुणे में ब्रेक फेल होने से कई व्हीकल्स से टकराई वैनिटी वैन, हादसे में 2 लोगों की मौत और 5 घायल

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक