इस बार गर्मी मचाएगी हाहाकार, 'हीटवेव' को लेकर अलर्ट जारी, देखें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Published : Mar 24, 2025, 11:15 PM IST
up weather february

सार

UP Weather: यूपी में कल पश्चिमी भाग में मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी। पूर्वी भाग में हल्के बादल रहेंगे पर बारिश की संभावना कम है तेज हवाएं चल सकती हैं।

UP Weather: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच चुका है। दक्षिण भारत और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में गर्मी और बढ़ेगी जबकि पहाड़ी इलाकों में ठंडक और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। कल मध्य भारत में हल्की बारिश से कुछ राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं कल का मौसम कैसा रहेगा।

यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में मौसम अलग-अलग क्षेत्रों में भिन्न रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और यहां तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है। दिन का तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है, और यहां 20-25 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, जानें कब आएगा रिजल्ट

गर्मी से मचेगा हाहाकार

मौसम का रुख साफ हो चुका है, और अब यह लगभग तय है कि इस बार गर्मी से हाहाकार मचने वाली है। इसी क्रम में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में रहने वाले लोगों को 'हीटवेव' के लिए सतर्क रहने की चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र, जिसमें गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, वाराणसी जैसे जिलों शामिल हैं, में भी हीटवेव महसूस किया जा सकता है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ