सीएम योगी ने कुणाल कामरा पर कहा, अभिव्यक्ति की आजादी कानून के दायरे में है। इसका इस्तेमाल विभाजन बढ़ाने में नहीं होना चाहिए। ऐसे लोगों से कानून निपटेगा।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुणाल कामरा को लेकर कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी कानून के दायरे में है। संवैधानिक मूल्यों के दायरे में यह होना चाहिए। आपके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दूसरे पर व्यक्तिगत प्रहार करने के लिए नहीं होना चाहिए। विभाजन की खाई को और अधिक बढ़ाने के लिए कुछ लोगों ने इस अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल अपना अधिकार समझा है। ऐसे लोग सौहार्द खतरे में डालने का काम कर रहे हैं और ऐसे लोगों से कानून अपनी तरह से निपटने का काम करेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस तरह की टिप्पणी करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने को लेकर सलाह दी।