मामूली सा झगड़ा और पत्नी ने सोते हुए पति का चाकू से रेत दिया गला, कुछ दिन पहले ही लौटा था विदेश से

आजमगढ़ के कादीपुर गांव घरेलू विवाद में पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया। पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पत्नी फरार है।   

आजमगढ़। क्या पति-पत्नी के बीच का घरेलू विवाद इतना बढ़ सकता है कि कोई किसी पर जानलेवा हमला कर दे। यूपी के आजमगढ़ जिले में ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद में पत्नी ने बिस्तर पर लेटते ही धारदार चाकू से पति का गला रेत डाला। खून से लथपथ पति किसी तरह गिरते पड़ते कमरे से बाहर निकला तो शोर सुन बाकी लोग भी आ गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी पत्नी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। अभी एक पखवारा पूर्व ही पति विदेश से वापस लौटा था। पुलिस भी नहीं समझ पा रही कि विवाद में पत्नी इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकती है कि पती की ही जान लेने की कोशिश की।

Latest Videos

हाल ही में दुबई से लौटा था पति
जिले के रामविजय यादव (50) मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव कस्बे से सटे कादीपुर गांव के रहने वाले हैं। हालांकि रामविजय दुबई में रहकर काम करते हैं। हाल ही में 21 सितंबर को दुबई से घर लौटे थे। शुक्रवार रात रामविजय अपने कमरे में पत्नी सुशीला के साथ बिस्तर पर लेटा था। इसी दौरान पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। 

पढ़ें लड़की का मर्डर और डेडबॉडी के साथ रेप...असम की यह खबर पढ़ हर कोई कह रहा- ये इंसान नहीं, हैवान है

देर रात पत्नी के सिर पर खून सवार हुआ
झगड़े के बाद पति ने बात खत्म कर दी और वह पानी पीकर सो गया। बगल में ही बिस्तर पर पत्नी भी सो रही थी। लेकिन अचानक रात में पत्नी के सिर पर मानो खून सवार हो गया और उसने चाकू लिया और सो रहे पति पर अचानक हमला कर दिया। पत्नी ने पति के धारदार चाकू से गला रेत डाला। पत्नी उसपर कई वार कर मार डालना चाह रही थी लेकिन किसी तरह रामविजय उसे धक्का देकर बाहर निकला।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts