शादी को सिर्फ 2 महीने हुए, पत्नी रोज पीती है शराब, पति से कहती है- तुम भी पिओ

झाँसी में एक युवक ने अपनी शराबी पत्नी की शिकायत पुलिस में की। पत्नी के ज़बरदस्ती शराब पिलाने से तंग आकर पति ने गुहार लगाई। काउंसलिंग के बाद क्या दोनों साथ रहेंगे?

पत्नी की शराबखोरी से तंग आकर एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश के झाँसी में रहने वाले इस युवक ने पुलिस स्टेशन के परिवार परामर्श केंद्र में अपनी परेशानी बताई। युवक और उसकी पत्नी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

पत्नी के लगातार शराब पीने और उसे भी पिलाने की ज़िद के कारण, शराब न पसंद करने वाले युवक ने उसे उसके मायके भेज दिया। इसके बाद पत्नी ने युवक पर उसे छोड़ देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी के आधार पर दोनों को बुलाकर काउंसलिंग शुरू की गई। तब युवक ने बताया कि उसकी पत्नी उसे रोज़ शराब पीने के लिए मजबूर करती है।

Latest Videos

काउंसलर के अनुसार, काउंसलिंग शुरू होते ही पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी रोज़ शराब पीती है और उसे भी ज़बरदस्ती पिलाती है, जबकि उसे शराब पीना पसंद नहीं है। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी एक बार में तीन-चार पैग लगा लेती है। पत्नी ने काउंसलर के सामने युवक के सभी आरोपों को स्वीकार किया।

दोनों की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। पहली मुलाकात में ही युवती ने शराब पीने की बात कही थी। शादी के बाद भी वह रोज़ शराब पीने लगी और युवक को भी मजबूर करने लगी। युवक ने बताया कि उसे शराब पीना पसंद नहीं है, इसीलिए उसने पत्नी को मायके भेज दिया।

खबरों के अनुसार, दोनों से बातचीत के बाद काउंसलर ने परिवार वालों की मौजूदगी में मामले को सुलझा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने साथ रहने का फैसला किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश