शादी को सिर्फ 2 महीने हुए, पत्नी रोज पीती है शराब, पति से कहती है- तुम भी पिओ

Published : Oct 21, 2024, 06:13 PM IST
शादी को सिर्फ 2 महीने हुए, पत्नी रोज पीती है शराब, पति से कहती है- तुम भी पिओ

सार

झाँसी में एक युवक ने अपनी शराबी पत्नी की शिकायत पुलिस में की। पत्नी के ज़बरदस्ती शराब पिलाने से तंग आकर पति ने गुहार लगाई। काउंसलिंग के बाद क्या दोनों साथ रहेंगे?

पत्नी की शराबखोरी से तंग आकर एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश के झाँसी में रहने वाले इस युवक ने पुलिस स्टेशन के परिवार परामर्श केंद्र में अपनी परेशानी बताई। युवक और उसकी पत्नी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

पत्नी के लगातार शराब पीने और उसे भी पिलाने की ज़िद के कारण, शराब न पसंद करने वाले युवक ने उसे उसके मायके भेज दिया। इसके बाद पत्नी ने युवक पर उसे छोड़ देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी के आधार पर दोनों को बुलाकर काउंसलिंग शुरू की गई। तब युवक ने बताया कि उसकी पत्नी उसे रोज़ शराब पीने के लिए मजबूर करती है।

काउंसलर के अनुसार, काउंसलिंग शुरू होते ही पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी रोज़ शराब पीती है और उसे भी ज़बरदस्ती पिलाती है, जबकि उसे शराब पीना पसंद नहीं है। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी एक बार में तीन-चार पैग लगा लेती है। पत्नी ने काउंसलर के सामने युवक के सभी आरोपों को स्वीकार किया।

दोनों की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। पहली मुलाकात में ही युवती ने शराब पीने की बात कही थी। शादी के बाद भी वह रोज़ शराब पीने लगी और युवक को भी मजबूर करने लगी। युवक ने बताया कि उसे शराब पीना पसंद नहीं है, इसीलिए उसने पत्नी को मायके भेज दिया।

खबरों के अनुसार, दोनों से बातचीत के बाद काउंसलर ने परिवार वालों की मौजूदगी में मामले को सुलझा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने साथ रहने का फैसला किया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं
अनुपम खेर की IndiGo फ्लाइट हुई रद्द, बताई दादा जी सलाह..ऐसे में क्या करें?