Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संभल पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। संभल जनपद में 10 दिसंबर तक नेताओं की एंट्री को बैन भी किया गया है।

संभल में बीते दिनों हुए बवाल के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से वहां जाने को लेकर ऐलान किया गया था। राहुल के संभल दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। दिल्ली बॉर्डर से लेकर यूपी में कई जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे और सड़क पर ही बैठ गए। यहां उनके द्वारा नारेबाजी की जा रही है। इन सब के बीच स्थानीय प्रशासन की ओर से 10 दिसंबर तक संभव में नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की एंट्री को बैन किया गया है। 
 

03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी01:01क्रिकेट की पिच पर CM योगी ने दिखाया अपना हुनर, बल्ले से लगाया जोरदार शॉट - Video02:55सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन