
अमरोहा: भाई को वारिस चाहिए था, तो महिला ने किराएदार के तीन साल के मासूम को ही उठा लिया. मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है. भाई और भाभी को कोई लड़का नहीं होने का गम था, तो महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया. 4 अक्टूबर को तीन साल के बच्चे के माता-पिता ने कमला मार्केट पुलिस स्टेशन में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति बच्चे को लेकर गांधी मार्केट की तरफ जाते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने उस नाबालिग लड़के को पकड़कर पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हुआ.
किशोर ने बताया कि उसने अपनी मां के कहने पर बच्चे को उठाया था. उसने बताया कि वह बच्चे को अमरोहा ले गया और अपनी मां के भाई की पत्नी को सौंप दिया. दो लड़कियों की मां, महिला लंबे समय से उत्तराधिकारी न होने की बात कहकर परेशान थी. पुलिस ने 26 वर्षीय भाभी, 32 वर्षीय भाई और 35 वर्षीय मकान मालिक महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
35 वर्षीय महिला ने देखा कि उसके किराये के घर में रहने वाले परिवार का तीन साल का बच्चा घर के बाहर खेल रहा है. उसने बच्चे को उठाया और अपने नाबालिग बेटे के साथ अपने भाई के घर भेज दिया. पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है.
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।