यूपी के सीतापुर में थाने के गेट पर महिला के द्वारा युवक की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया। महिला ने थाने के गेट पर युवक पर चप्पलों से हमला किया। इस बीच वहां खड़े लोग बीच-बचाव करते नजर आएं।
सीतापुर: रेउसा थाने के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला के द्वारा युवक की चप्पलों से पिटाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद वह थाने पहुंची थी। जहां पर दोनों ही पक्ष के लोग मौजूद हैं। इसी बीच कुछ कहासुनी होने के बाद महिला के द्वारा गुस्से में युवक पर चप्पल बरसाए गए। इस घटना के बाद नाराज युवक ने भी महिला पर हमला करने का प्रयास किया, हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया।