इटावा में अस्पताल में महिलाओं के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर सीएमएस से शिकायत भी की गई है।
इटावा में जिला अस्पताल में युवतियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि सीटी स्कैन की सुविधा के लिए बाहरी महिला के द्वारा पैसे वसूले जाने के बाद यह मारपीट की घटना सामने आई। इसी को लेकर दोनों पक्ष की महिलाएं भिड़ गई और यह नजारा देखकर वहां अस्पताल प्रशासन के लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया। हालांकि एशियानेट न्यूज हिंदी के द्वारा इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि मामले में सीएमएस को पत्र देकर शिकायत भी की गई है।