बिजली कटौती से तंग आकर मायके गईं पत्नियां, योगी सरकार के आगे गिड़गिड़ाए पति

Published : May 15, 2025, 12:37 PM IST
बिजली कटौती से तंग आकर मायके गईं पत्नियां, योगी सरकार के आगे गिड़गिड़ाए पति

सार

गांव की महिलाएं अपना सामान बांधकर मायके जा रही हैं। घर में महिलाओं के बिना पुरुष परेशान हैं और अब योगी सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के एक गांव में महिलाएं अपने पति का घर छोड़कर मायके जा रही हैं। महिलाओं के इस फैसले से परेशान पति अब योगी सरकार से गुहार लगा रहे हैं। महिलाओं के घर छोड़ने की वजह कोई घरेलू कलह नहीं, बल्कि बिजली कटौती है। जी हां, पिछले छह महीनों से लगातार हो रही बिजली कटौती से तंग आकर महिलाएं अपने पति का घर छोड़कर मायके चली गई हैं।

यह मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के देवचंदपुर वार्ड के काकोर गहन मोहल्ले का है। काकोर गहन मोहल्ला इसी वजह से स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल हो जाती है। गर्मी के मौसम में बिना पंखे के रहना मुश्किल होता है। ऐसे में बिजली कटौती बढ़ गई है, जिससे गांव और शहरों में समस्या और भी बढ़ गई है। इस इलाके की कई महिलाएं अपने ससुराल छोड़कर मायके चली गई हैं। उनका कहना है कि बिजली की समस्या ठीक होने पर ही वे वापस आएंगी।

बिजली की अनियमित सप्लाई के कारण महिलाएं अपना घर का काम समय पर पूरा नहीं कर पा रही हैं। कूलर, पंखा और दूसरे बिजली के उपकरण काम नहीं कर रहे हैं, जिससे घरों में गर्मी असहनीय हो गई है। इससे महिलाओं को खाना बनाने, बच्चों की देखभाल करने और घर के दूसरे काम करने में दिक्कत हो रही है।

बिजली कटौती से तंग आकर स्थानीय पार्षद की पत्नी भी मायके चली गईं! : आम लोग ही नहीं, स्थानीय पार्षद शशि मौर्य की पत्नी रंजू देवी भी अपने पति का घर छोड़कर सुंगुलपुर मडियाहूं स्थित अपने मायके चली गईं। पार्षद ने माना कि बिजली की कमी यहां एक बड़ी समस्या है। दो साल पहले शादी करने वाले स्थानीय निवासी राजकुमार की भी पत्नी बिजली की समस्या के चलते मायके चली गई है। राजकुमार ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि उनकी पत्नी ने बिजली की समस्या ठीक होने तक वापस न आने की बात कही है।

बच्चों की पढ़ाई पर असर : गांवों में हालात और भी गंभीर हैं। बिजली की अनियमित सप्लाई से पानी की कमी हो गई है। महिलाओं को पानी लाने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है। इसके अलावा, रात में बिजली न होने से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है, स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है।

समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन से गुहार : लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड होने से यह समस्या हो रही है। उन्होंने नए ट्रांसफार्मर लगाने और जल्द ही केबल की मरम्मत करने का आश्वासन दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ