
मुरादाबाद. भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना 8वां मुकाबला रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत लिया। इस बंपर जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है। देश के अलग-अलग शहर से फैंस के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक शानदार तस्वीर सामने आई है। जहां दूल्हा-दुल्हन ने शादी के दौरान विराट कोहली और मोहम्मद शमी की फोटो हाथ में थामकर अपनी खुशी का इजहार किया।
रिश्तेदारों ने विराट कोहली की तस्वीर लेकर पोज दिया
दरअसल, मुरादाबाद में संपन्न हुई शादी में सैंकड़ों लोग शामिल हुए थे। सभी लोगों की जुबान पर सिर्फ इंडियन क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों का नाम था। खासकर विराट कोहली और मोहम्मद शमी का जिक्र तो सभी कर रहे थे। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ शादी में शामिल हुए रिश्तेदारों ने विराट कोहली की तस्वीर लेकर पोज दिया। तो किसी ने शमी की तस्वीर पकड़ रखी थी।
दूल्हा-दुल्हन बोले-आज हुआ डबल धमाका
भारत की जीत का जश्न मना रहे दूल्हे ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए जिंदगी का सबसे अहम दिन है। एक तो मेरी शादी है तो मैं बहुत खुश हूं, दूसरा भारतीय क्रिकेट टीम इतने शानदार तरीके से मैच जीता है। इससे मेरी खुशी डबल हो गई। यानि डबल धमाका हुआ है...वहीं दुल्हन का कहना है कि यह यादगार दिन हम कभी नहीं भूलने वाले हैं। क्योंकि आज के दिन विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के शतक की बराबरी जो की है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।