इंडियन टीम की जीत ऐसा जश्न: दूल्हा-दुल्हन ने विराट की तस्वीर के साथ किया इजहार

World Cup 2023 भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को कोलकाता में रिकार्ड जीत दर्ज की। वहीं विराट कोहली ने शतक जमाकर सचिन तेंदुलकर के 49 सेंचुरी की बराबरी की। साउथ अफ्रीका महज 83 रन ही बना सकी।

 

 

 

मुरादाबाद. भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना 8वां मुकाबला रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत लिया। इस बंपर जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है। देश के अलग-अलग शहर से फैंस के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक शानदार तस्वीर सामने आई है। जहां दूल्हा-दुल्हन ने शादी के दौरान विराट कोहली और मोहम्मद शमी की फोटो हाथ में थामकर अपनी खुशी का इजहार किया।

Latest Videos

रिश्तेदारों ने विराट कोहली की तस्वीर लेकर पोज दिया

दरअसल, मुरादाबाद में संपन्न हुई शादी में सैंकड़ों लोग शामिल हुए थे। सभी लोगों की जुबान पर सिर्फ इंडियन क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों का नाम था। खासकर विराट कोहली और मोहम्मद शमी का जिक्र तो सभी कर रहे थे। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ शादी में शामिल हुए रिश्तेदारों ने विराट कोहली की तस्वीर लेकर पोज दिया। तो किसी ने शमी की तस्वीर पकड़ रखी थी।

दूल्हा-दुल्हन बोले-आज हुआ डबल धमाका

भारत की जीत का जश्न मना रहे दूल्हे ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए जिंदगी का सबसे अहम दिन है। एक तो मेरी शादी है तो मैं बहुत खुश हूं, दूसरा भारतीय क्रिकेट टीम इतने शानदार तरीके से मैच जीता है। इससे मेरी खुशी डबल हो गई। यानि डबल धमाका हुआ है...वहीं दुल्हन का कहना है कि यह यादगार दिन हम कभी नहीं भूलने वाले हैं। क्योंकि आज के दिन विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के शतक की बराबरी जो की है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM