क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वर्ल्डकप 2023 खेलने के लिए रविवार को अफ्रीका की टीम उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर पहुंची। यहां 12 अक्टूबर को अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच जोरदार मुकाबला होगा।
लखनऊ. वर्ल्डकप 2023 खेलने के लिए रविवार को साउथ अफ्रीका की टीम यूपी के लखनऊ शहर पहुंच गई है। यहां 12 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच जोरदार मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है कि उन्हें अपने ही प्रदेश में इस रोमांचक मैच को देखने का मौका मिलेगा।
कल आएगी आस्ट्रेलिया की टीम
वर्ल्डकप के तहत होने वाले मैच को खेलने के लिए 9 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया की टीम आएगी। इसके बाद सोमवार से ही क्रिकेट टीमों की प्रेक्टिस भी शुरू हो जाएगी। इसके बाद 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से मैच खेला जाएगा। जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
इकाना स्टेडियम में होंगे 5 मुकाबले
आस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच 12 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में होगा। यहां करीब 5 मैचे खेले जाएंगे। जिसमें अफ्रीका आस्ट्रेलिया के अलावा इंडिया, इंग्लैड, नीदरलैंड, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमों के बीच भी मैच होगा। पहला मुकाबला अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच होगा। अच्छी बात यह है कि इकाना स्टेडियम दुनिया के बेहतरीन स्टेडियमों में से एक स्टेडियम है, जहां खेलने में भी खिलाड़ियों को मजा आएगा और दर्शक भी यहां क्रिकेट मैच का लुत्फ ले सकेंगे।
ऐसे होंगे अन्य मैच
16 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया श्री लंका के बीच मैच होगा। 19 अक्टूबर को श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला होगा। 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा। इसी प्रकार 3 नवंबर को नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।