भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफा देने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि वह 24 घंटे के भीतर अपना जवाब देंगे। खुद पर लग रहे आरोपों को उनके द्वारा साजिश बताया गया।
गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को नवाबगंज विश्नोहरपुर आवास से नंदनी नगर महाविद्यालय के लिए निकलते समय मीडियाकर्मियों ने घेर लिया। उन्होंने कहा कि वह लोग नंदनीनगर पुहंचे। यहां पहलवानों के जमावड़े के बीच वह भी महाविद्यालय पहुंचे। मीडिया ने बातचीत का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि वह शाम को चार बजे अपना पक्ष सभी के सामने रखेंगे।
'शीर्ष नेतृत्व से नहीं हुई कोई बातचीत'
इस बीच मीडियाकर्मियों ने फिर स उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा क्यों दें? उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है और वह उस जवाब को देंगे। उन्होंने कहा कि जिस पहलवान के द्वारा यह आरोप लगाया गया है उसने प्रतियोगिता में हिस्सा ही नहीं लिया था। वह किसी की दया के चलते इस पद पर काबिज नहीं है। वह चुने गए अध्यक्ष हैं और अगर कुछ बोल देंगे तो सुनामी आ जाएगी। आपको बता दें कि नंदनीनगर में शनिवार को राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू हो रही है। इस प्रतियोगिता में जोर आजमाइश के लिए कई राज्यों से पहलवानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बताया गया कि अभी शीर्ष नेतृत्व से इस बारे में कोई भी बातचीत नहीं हुई है। उनके द्वारा इस पूरे प्रकरण को साजिश करार दिया गया है।
सांसद ने कहा उद्योगपति के इशारे पर हो रहा पूरा खेल
सांसद बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा कहा गया कि यह सब कुछ एक उद्योगपति के इशारे पर हो रहा है। हालांकि इस बीच सांसद की ओर से मीडिया से दूरी भी बना ली गई है। लोग चार बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस बीच नंदनीनगर में मौजूद तमाम पहलवान संघ के अध्यक्ष के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं इस बीच 22 जनवरी को अयोध्या में फेडरेशन के पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाए जाने की बात भी सामने आ रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में अहम निर्णय लिया जा सकता है।
पहले करवाई लव मैरिज फिर दोस्त की बीवी के साथ कर रहा था रेप, दूसरे शहर में भी किया पीछा