यूपी के संभल में एक मंदिर मिलने का मामला सामने आया। मौके पर मौजूद बुजुर्ग ने बताया कि वह लोग यहीं पर रखते थे। लेकिन काफी सालों पहले वह पलायन कर गए थे।
उत्तर प्रदेश के संभल में मुस्लिम बहुल इलाके में एक पुराना शिव मंदिर मिला। यह मंदिर तकरीबन 46 साल से बंद था। मंदिर के खुलने के बाद यहां पूजा-पाठ किया गया। इस दौरान हिंदू संगठन के लोग भी वहां पर पहुंचे। लोगों के द्वारा पलायन का दर्द भी साझा किया गया। मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग ने बताया कि उसका मकान यही पर था। 1978 के बाद वह मकान बेंचकर चल गया था। बुजुर्ग ने बताया कि यह मंदिर उनके कुलगुरू का था। पलायन के बाद उन्होंने यहां पर पुजारी की नियुक्ति भी की लेकिन कोई भी पुजारी यहां रुक नहीं पाता था। बुजुर्ग ने बताया कि यहां पर हम लोगों के कई परिवार थे लेकिन सभी धीरे-धीरे यहां से चले गए। वह 82 साल से इस मंदिर को देख रहा है।