सरकार दंगाइयों के सामने नहीं, दंगाइयों की नाक रगड़ती है! - जालौन से सीएम योगी

Published : Oct 10, 2025, 11:49 AM IST
yogi adityanath jalaun development speech akhilesh attack

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जालौन में 1900 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करते हुए सपा पर हमला बोला। कहा- सपा को संतों में सांप्रदायिकता, दंगाइयों में शांति दिखती है। सरकार दंगाइयों की नाक रगड़ती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जालौन की धरती से समाजवादी पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “आज सपा मुखिया को भारत के संतों और सामाजिक न्याय के पुरोधाओं में सांप्रदायिकता दिखती है, और दंगाइयों में शांति के दूत नजर आते हैं।” सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने साफ कर दिया है कि दंगा करने वाले और अपराधियों की जगह केवल जेल में है।

मुख्यमंत्री ने जालौन जिले को 1900 करोड़ रुपये की 305 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और चेक वितरित किए। दीपावली से पहले इस उपहार को योगी ने “विकास और सुरक्षा की गारंटी” बताया।

“यह सरकार दंगाइयों के आगे नाक नहीं रगड़ती”

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पूर्व में सपा शासन में त्योहारों के समय दंगे आम बात थे, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “यह सरकार दंगाइयों के सामने नाक नहीं रगड़ती, बल्कि दंगाइयों को नाक रगड़वाकर कानून का सम्मान कराती है।” सीएम ने बताया कि प्रदेश में आज हर त्योहार शांति, सुरक्षा और उत्सव के माहौल में मनाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों और जनता को एकजुट होकर समाज में भाईचारे और जागरूकता बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें: UP News : CM योगी का वो एक फेयर, जो बदल देगी 75 जिलों के लाखों लोगों की किस्मत

“सपा आंदोलन हुआ माफिया और अपराधियों का ठिकाना”

योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिन विचारकों ने समाजवादी आंदोलन की नींव रखी थी—डॉ. लोहिया, जनेश्वर मिश्र, और मोहन सिंह—उनके सिद्धांतों को सपा ने भुला दिया है। सपा आज माफिया, अपराधियों और गुंडों का जमावड़ा बन चुकी है। उन्होंने कहा, “2017 के पहले की सरकारों में अराजकता, माफिया राज और गुंडागर्दी चरम पर थी, लेकिन अब प्रदेश में विकास और सम्मान का राज है।”

“बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे”

मुख्यमंत्री ने मंच से जनता को आगाह करते हुए कहा कि समाज को जातियों में बांटने का प्रयास करने वालों से सावधान रहिए। उन्होंने दोहराया, “बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।” सीएम ने लोगों से कहा कि सपा की गुंडागर्दी और जातिवादी राजनीति अब समाप्त हो चुकी है, इसलिए कोई भी ऐसे लोगों के बहकावे में न आए।

इतिहास, संस्कृति और विकास का संगम

मुख्यमंत्री ने जालौन के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि कालपी की हस्तशिल्प कला, पंचनद की पवित्र नदियां, और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इस क्षेत्र के विकास की नई पहचान हैं। योगी ने कहा कि पंचनद प्रोजेक्ट से जालौन के खेतों को सबसे उर्वरा भूमि में बदलने की योजना है।

“अब यूपी की पहचान बदली है”

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी की छवि अपराध और अराजकता की थी, लेकिन अब राज्य को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाया गया है। उन्होंने कहा, “आज युवाओं को यहीं रोजगार मिलता है, किसानों को सुविधा, व्यापारियों को सुरक्षा और हर गरीब को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।”

बच्चों से संवाद और लाभार्थियों को सम्मान

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों का अन्नप्राशन किया और प्रदर्शनी के स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने रामायण के पात्र बने बच्चों की हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें चॉकलेट दी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 1500 स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, चाबी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।\

यह भी पढ़ें: झांसी में सीएम योगी का सख्त रुख, माफिया पर जीरो टॉलरेंस, विकास कार्यों पर फुल स्पीड!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?