यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले यूपी का पैसा इंग्लैंड में होटल और ऑस्ट्रेलिया में टापू खरीदने के काम में आता था। हालांकि अब उस पैसे से यहां विकास हो रहा है।
लखनऊ: सीएम योगी ने विपक्षी दल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि प्रदेश का पैसा चोरी करके लोग इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टापू खरीदते थे। इस बीच उनके द्वारा रामचरितमानस को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा गया। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े हुए हैं। हालांकि भारत जैसा प्रदर्शन कर रहा है उससे दुनिया अभिभूत है।
पहले इंग्लैंड में होटाल और ऑस्ट्रेलिया में खरीदे जाती थे टापू
वहीं बजट को लेकर सीएम योगी ने कहा कि हमने जो कहा था वह करके दिखाया है। हमारी पार्टी ने 2022 में 130 संकल्प प्रदेश की जनता के सामने रखे थे। इन संकल्पों में से 110 संकल्पों को पूरा करने को लेकर 64 हजार करोड़ का बजट भी आवंटित किया जा चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 16-17 में रेवेन्यू की कुल प्राप्ति 86 करोड़ थी, हालांकि इस वर्ष हमारा राजस्व 2 लाख 20 हजार करोड़ होने जा रहा है। 2017 तक स्टेट एक्साइज में 12 हजार करोड़ ही मिलते थे। लेकिन आज के समय में यह राशि 45 हजार करोड़ की होने जा रही है। यह पैसा ही चोरी होता था और इंग्लैंड में होटल और ऑस्ट्रेलिया में टापू खरीदे जाते थे।
'हमारे पास समस्या का समाधान करने वाली टीम'
विपक्ष का घेराव करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कल भी कहा था कि समस्या के समाधान के दो ही रास्ते हैं या तो उसमें भाग लो या उससे भाग लो। हमारे पास समाधान करने वाली टीम है। सीएम ने कहा कि बीते छह साल में न तो सीएम और न ही डिप्टी सीएम के खिलाफ किसी मुकदमे को वापस लिया गया। सपा के शासनकाल के कारनामों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि समय लखनऊ समेत कई जिलों में आतंकी हमलों में शामिल आतंकियों के गंभीर धाराओं के मुकदमों को वापस लेने का दुःसाहस सपा की ओऱ से किया गया था। जिसके बाद उच्च न्यायालय को टिप्पणी करनी पड़ी थी कि आज आप आतंकियों के मुकदमों को वापस ले रहे हैं और कल उन्हें पुरस्कार देने का काम भी करेंगे।