योगी सरकार का बड़ा कदम: आगरा-वाराणसी-लखनऊ में PM एकता मॉल से बढ़ेगी ODOP की वैश्विक पहचान

Published : Nov 18, 2025, 06:01 PM IST
Yogi Government Agra Varanasi Lucknow PM Ekta Mall

सार

योगी सरकार यूपी के पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाने के लिए PM एकता मॉल का निर्माण तेजी से करवा रही है। आगरा, वाराणसी और लखनऊ में बन रहे मॉल स्थानीय उद्योगों, शिल्पकारों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कला, हस्तशिल्प और परंपरागत उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार ठोस कदम उठा रहे हैं। ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) योजना से पारंपरिक शिल्प को नई पहचान देने के बाद अब राज्य सरकार प्रधानमंत्री एकता मॉल के माध्यम से 75 जिलों की विशेषताओं को दुनिया भर में स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

परंपरागत उद्योगों को मिलेगी नई ऊर्जा

ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर पड़ चुके परंपरागत उद्योगों को दोबारा मजबूत करने की कोशिश में सरकार की यह पहल बड़ी भूमिका निभा रही है। यह न सिर्फ शिल्पकारों की आजीविका को स्थिर कर रही है, बल्कि स्थानीय उत्पादों को “नई स्वदेशी शक्ति” के रूप में स्थापित कर रही है। केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी परियोजना—पीएम एकता मॉल—देशभर में स्थानीय उत्पादों के बिक्री केंद्र, प्रदर्शन स्थल और ब्रांडिंग हब के रूप में तेजी से उभर रही है।

आगरा, वाराणसी और लखनऊ में तेज रफ्तार से बन रहे एकता मॉल

मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों- आगरा, वाराणसी और लखनऊ में अत्याधुनिक पीएम एकता मॉल का निर्माण तेजी से चल रहा है।

आगरा (शिल्पग्राम)

  • लागत: 128.85 करोड़ रुपये
  • क्षेत्रफल: 11.53 एकड़
  • उद्देश्य: ब्रज, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के जिलों के उत्पादों की देशभर में ब्रांडिंग

वाराणसी (गंगानगर कॉलोनी)

  • लागत: 154.71 करोड़ रुपये
  • क्षेत्रफल: 1.46 एकड़
  • विशेषताएं: बनारसी साड़ी, ज़री-ज़रदोज़ी, लकड़ी खिलौने, रुद्राक्ष और काशी की पारंपरिक कलाओं को नया वैश्विक बाजार

लखनऊ (अवध शिल्पग्राम)

  • लागत: 64 करोड़ रुपये
  • क्षेत्रफल: 4.86 एकड़
  • समयसीमा: दिसंबर 2026 तक
  • विशेषताएं: अवध की चिकनकारी, ज़री कार्य और अन्य स्थानीय उत्पादों के लिए बड़ा बाजार

रोजगार में वृद्धि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार

एकता मॉल के शुरू होने से न सिर्फ स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि हजारों लोगों को नए रोजगार भी मिलेंगे। कारीगरों, महिलाओं और युवाओं को बड़ा बाजार मिलेगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। ODOP से मिली पहचान अब एकता मॉल के जरिए राष्ट्रीय और वैश्विक विस्तार की ओर बढ़ रही है, जो छोटे शिल्पकारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान