
गोरखपुर। योगी सरकार की नंदिनी कृषक समृद्धि योजना गोसंवर्धन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषक और पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है। पिपराइच ब्लॉक के बहरामपुर गांव की इंदु सिंह ने इस योजना से जुड़कर सफलता की एक प्रेरक कहानी लिखी है। पहले से पशुपालन से जुड़ी इंदु आज आधुनिक डेयरी संचालन कर रही हैं।
इंदु सिंह को योगी सरकार की नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान मिला। इस सहायता से उन्होंने साहीवाल नस्ल की 25 गायों की डेयरी यूनिट स्थापित की। आज उनकी डेयरी से प्रतिदिन करीब 200 लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है।
साहीवाल नस्ल की उन्नत गायों के दूध की गुणवत्ता अच्छी होने के कारण यह 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इंदु सिंह बताती हैं कि इससे उनकी आय में लगातार वृद्धि हो रही है और पशुपालन अब लाभकारी व्यवसाय बन गया है।
नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, योगी सरकार के गोसंरक्षण और गोसंवर्धन प्रयासों के तहत चल रहे नंद बाबा मिशन का हिस्सा है। इस योजना में-
इंदु सिंह वित्तीय वर्ष 2023-24 में ई-लॉटरी के माध्यम से इस योजना की लाभार्थी बनीं। उन्होंने 25 साहीवाल गोवंश क्रय कर डेयरी शुरू की। इस परियोजना पर कुल 62.55 लाख रुपये की लागत आई, जिसमें सरकार की ओर से 31.25 लाख रुपये की सब्सिडी स्वीकृत हुई। आधी राशि उन्हें मिल चुकी है, जबकि शेष राशि शीघ्र मिलने वाली है।
इंदु सिंह कहती हैं कि इस डेयरी से अच्छी आय हो रही है. चार लोगों को रोजगार मिला है और गोसेवा का सुख उन्हें अतिरिक्त संतोष देता है। उनका मानना है कि यह योजना केवल आमदनी ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकार भी मजबूत कर रही है।
गोरखपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र पांडेय के अनुसार, नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत स्थापित डेयरियों में सेक्स सॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है। इससे केवल बछिया का जन्म होगा, जिससे भविष्य में दूध उत्पादन और आय में और वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए इंदु सिंह बताती हैं कि वह जल्द ही दूध से पनीर, खोया और मक्खन बनाने का काम शुरू करेंगी। गोबर और गोमूत्र से उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण लेकर इस क्षेत्र में भी कार्य करेंगी। उनका लक्ष्य अपनी डेयरी को अन्य पशुपालकों के लिए एक मॉडल डेयरी के रूप में विकसित करना है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।