
लखनऊ। प्रदेशवासियों की गाढ़ी कमाई को साइबर ठगों से बचाने के लिए योगी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी पर रोक लगाने के लिए साइबर कमांडो तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा लगातार साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपनी पाती के माध्यम से प्रदेशवासियों से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने यह संदेश मीडिया के जरिए जन-जन तक पहुंचाया और लोगों से खुद जागरूक बनने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसी भी कानून में “डिजिटल अरेस्ट” का कोई प्रावधान नहीं है।
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप यूपी पुलिस ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ को लेकर एक जागरूकता लघु फिल्म जारी की है। यह फिल्म पिछले चार दिनों में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 17 लाख 30 हजार से अधिक लोगों तक पहुंच चुकी है। यह लघु फिल्म आम नागरिकों को साइबर ठगी के नए तरीकों से सतर्क करती है और डर के बजाय सही कदम उठाने का संदेश देती है।
मुख्यमंत्री ने अपनी पाती में लिखा कि मोबाइल और कंप्यूटर ने जीवन को आसान बनाया है, लेकिन इसके साथ साइबर अपराध की चुनौतियां भी बढ़ी हैं। सरकार इनसे निपटने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में सिर्फ 2 साइबर क्राइम थाने थे, जबकि आज सभी 75 जनपदों में साइबर क्राइम थाने और साइबर हेल्प डेस्क सक्रिय हैं।
मुख्यमंत्री ने आगाह किया कि साइबर अपराधी “डिजिटल अरेस्ट” जैसे झूठे शब्दों का इस्तेमाल कर लोगों को डराते हैं और पैसे ऐंठते हैं। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस या कोई भी सरकारी एजेंसी वीडियो कॉल, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से गिरफ्तारी नहीं करती और न ही पैसे मांगती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोशल मीडिया पर साझा की जाने वाली तस्वीरें, वीडियो और लोकेशन साइबर अपराधियों के लिए हथियार बन सकती हैं। उन्होंने अपील की कि व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल्स या ओटीपी किसी से साझा न करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सावधानी के बावजूद साइबर अपराध हो जाए, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें। जितनी जल्दी शिकायत की जाएगी, उतनी ही अधिक धन वापस मिलने की संभावना होगी। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करने पर उन्होंने जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे स्वयं भी सतर्क रहें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा- “आइए, हम सब मिलकर एक सुरक्षित और साइबर अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश का निर्माण करें।”
योगी सरकार के निर्देश पर यूपी पुलिस द्वारा जारी लघु फिल्म में मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने अभिनय किया है। चार दिनों में-
ये आंकड़े बताते हैं कि साइबर सुरक्षा आज आमजन के लिए कितना महत्वपूर्ण विषय बन चुका है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।