आगरा: रील के चक्कर में युवक की रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत, हॉरर है वो आखिरी पल

आगरा के सर्राफा बाजार में रील बनाते समय एक युवक की गिरकर मौत हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। युवक का पैर फिसलने से हुआ हादसा।

rohan salodkar | Published : Oct 21, 2024 5:31 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हृदय विदारक घटना घटी है, जिसमें रील बनाते समय एक युवक की जान चली गई। 20 वर्षीय युवक की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आगरा के सर्राफा बाजार स्थित जोहरी प्लाजा में यह घटना घटी, युवक के अंतिम क्षण सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। रील बनाते समय युवक का पैर फिसला और वह इमारत से नीचे गिरकर मौत का शिकार हो गया। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्राफा बाजार में चांदी के आभूषणों की दुकान में काम करने वाले चार-पांच युवक मिलकर रील्स बना रहे थे। जोहरी कॉम्प्लेक्स में दो इमारतों के बीच लोहे की रॉड लगाकर जोड़ा गया था। इसी जगह पर युवक रील्स बना रहे थे। 

Latest Videos

वायरल हो रहे 36 सेकंड के वीडियो में दो युवक आगे बैठे हैं। बाकी दो इधर-उधर घूम रहे हैं। 20 वर्षीय युवक स्लो मोशन में आ रहा है। इसी दौरान लोहे की रॉड पर आकर युवक थोड़ा पीछे हटता है और लोहे की जाली उठाता है। तभी उसका पैर फिसल जाता है और वह नीचे गिर जाता है। बाकी लोग उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता। इमारत से नीचे गिरने से युवक का सिर धड़ से अलग हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को अपने गांव ले गए। पुलिस के आने से पहले ही परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। दूसरी ओर, युवक के परिजनों या उसके दोस्तों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। 

इमारत से गिरने के बाद युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे युवक के माता-पिता शव को लेकर चले गए। मृत युवक की पहचान 20 वर्षीय आसिफ के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद सर्राफा बाजार में सन्नाटा पसर गया। मृतक आसिफ जोहरी कॉम्प्लेक्स में ही काम करता था। दुकान खोलने के दौरान यह हादसा हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

बड़ी साजिश का ट्रायल तो नहीं है दिल्ली का रोहिणी ब्लास्ट! क्या है वो चीज जिसने एजेंसियों को चौंकाया
आतंकी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, 7 लोगों की मौत के बाद अमित शाह ने दे दिया अल्टीमेटम
सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, PM मोदी से जुड़े मामले में बढ़ गई मुश्किलें
जम्मू कश्मीर: गांदरबल की घटना ने क्यों बढ़ाई चिराग पासवान की टेंशन? नई सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में नुकसान पहुंचाना नहीं कुछ और ही था आतंकियों का मकसद! बड़ी वजह आ गई सामने