Shocking: मां से चाय बनाकर पी, फिर इंस्टाग्राम पर 'गुड बाय' लिख लगा ली फांसी

Published : Aug 07, 2023, 07:44 PM IST
suicide 0

सार

सोनभद्र में कारोबारी के बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने दोपहर में मांं से चाय बनवाकर भी पी और फिर कमरे में जाकर इंस्टाग्राम पर गुड बाय लिख कर फंदे से लटक गया। 

उत्तर प्रदेश। युवाओं में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोनभद्र में कारोबारी के बेटे के फांसी लगाकर जान देने का शॉकिंग मामला सामने आया है। परिजनों की माने तो युवक का न घर में झगड़ा हुआ था, न ही किसी बात की टेंशन थी फिर क्यों उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया कुछ समझ नहीं आ रहा है। युवक ने यूट्यूब पर आत्म हत्या के तरीके भी सर्च किए थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सुबह दुकान खोलने भी गया था बेटा
सलैयाडीह गांव में बैंक रोड पर रहने वाले सराफा कारोबारी का बड़ा पुत्र दुद्धी में इंटर का छात्र था। सराफा व्यापारी ने बातया कि रोज की तरह उनका बेटा रविवार सुबह दुकान खोलने गया था। दोपहर में वह घर आया और फिर कुछ देर बातचीत भी की फिर अपने कमरे में चला गया। शाम 7 बजे तक वह कमरे से नहीं निकला तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन जवाब नहीं आया। बाद में वह दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो बेटे का शव फंदे पर लटका मिला। 

ये भी पढ़ें. फ्रेंडशिप डे से पहले दो दोस्तों ने आखिर क्यों कर ली खुदकुशी, इंस्टाग्राम पर रील डाल फंदे पर लटके

दोपहर डेढ़ बजे इंस्टाग्राम पर ‘गुड बाय’ लिखा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इस दौरान युवक का मोबाइल देखा तो उसपर करीब डेढ़ बजे उसने इंस्टाग्राम पर 'गुड बाय' लिखा था। मोबाइल के यू ट्यूब की हिस्ट्री देखी गई तो उसमें आत्महत्या के तरीकों के बारे में सर्च किया गया था। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।

रूम सजाने के लिए अंबिकापुर से बुलवाया था कारीगर
सराफा कारोबारी की कहना है कि बेटे की हर इच्छा वे पूरी करते थे। बेटे ने अपना रूम अलग तरीके से सजाने के लिए छत्तीसगड़ के अंबिकापुर से कारीगर बुलवाए थे। रूम का काम चल ही रहा था कि उसने ऐसा कदम उठा लिया। 

ये भी पढ़ें.  MP में 22 साल की टीचर ने किया सुसाइड, मौत से पहले लिखा-पापा वो 4 लड़के डरा रहे थे

मां से चाय बनवाकर पी और फिर बाजार चला गया
रविवार दोपहर में दुकान से लौटने के बाद कारोबारी के बेटे ने मां से चाय बनवाकर पी। उनके साथ बैठकर बातचीत की और फिर बाजार चला गया। लौटकर आया तो सीधे अपने कमरे में चला गया। परिजनों को लगा कि वह रोज की तरह रूम में पढ़ाई करने या सोने चला गया होगा। बेटे के खुदकुशी करने से माता-पिता का रो-रोकर बेहाल हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप