यूपी पुलिस ने व्हाट्सअप ग्रुप एडमिन को किया अरेस्ट: भदोही नगर पालिका ग्रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया था पोस्ट

Published : Aug 06, 2023, 05:41 PM IST
UP cm yogi adityanath

सार

भदोही कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी अजय कुमार सेठ ने बताया कि 4 अगस्त को सोशल मीडिया पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक टिप्पणी वायरल हुई थी।

UP Police arrested Whatsapp group admin: यूपी पुलिस ने व्हाट्सअप ग्रुप चलाने वाले एक ग्रुप एडमिन को अरेस्ट किया है। भदोही पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में किया है। व्हाट्सअप ग्रुप पर कथित रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। व्हाट्सअप मैसेज का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन फानन में कार्रवाई की है।

4 अगस्त को वायरल हुई थी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी

भदोही कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी अजय कुमार सेठ ने बताया कि 4 अगस्त को सोशल मीडिया पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक टिप्पणी वायरल हुई थी। कमेंट के वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई की गई है। सेठ ने बताया कि इस केस में एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सहाबुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति व्हाट्सअप ग्रुप का एडमिन है। हालांकि, इस ग्रुप में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पोस्ट करने वाला अभी भी फरार है। पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान मुस्लिम अंसारी के रूप में हुई है। कोतवाल ने बताया कि फरार आरोपी को अरेस्ट करने के लिए टीम लगाई गई है।

ट्विटर के माध्यम से मिली शिकायत

अजय कुमार सेठ ने कहा कि पुलिस को इस संबंध में चार अगस्त को ट्विटर के माध्यम से शिकायत मिली थी। शिकायत के साथ ही व्हाट्सअप ग्रुप पर किए गए कमेंट का स्क्रीनशॉट भी मिला है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर सहाबुद्दीन अंसारी और मुस्लिम अंसारी के खिलाफ आईपीसी, आईटी एक्ट और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक, व्हाट्सएप ग्रुप का नाम 'नगर पालिका परिषद भदोही' है। इस ग्रुप में भदोही के नगर पालिका परिषद के लगभग सभी पार्षद और काफी लोग शामिल है। इस ग्रुप को आमजन से सीधे जुड़ने और समस्याओं के समाधान के लिए बनाया गया था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि यह नगरसेवकों का आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप नहीं है।

यह भी पढ़ें:

नूंह हिंसा की स्टार्टिंग प्वाइंट सहारा होटल पर चला बुलडोजर: धार्मिक यात्रा में होटल की छत से हुए पथराव के बाद हिंसा की आग में जल उठा था राज्य

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप