वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं

Published : Dec 07, 2025, 01:51 PM IST
Youth Congress protests anti unemployment rally in Varanasi

सार

 Varanasi  News : वाराणसी में पुलिस ने युवा कांग्रेस की रैली के दौरान 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। यह लोग SIR बंद करो, बेरोजगारी हटाओ” मुद्दे को लेकर पीएम के संसदीय कार्यालय पर घेराव कर रहे थे।

वाराणसी। बेरोजगारी, SIR सिस्टम और कथित वोट चोरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पूर्वी जोन) द्वारा रविवार को वोट चोर गद्दी छोड़, SIR बंद करो, बेरोजगारी हटाओ” मुद्दे को लेकर पीएम के संसदीय कार्यालय पर घेराव का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर सहित प्रशासनिक सख्त नजर आएं। सर्किट हाउस पर ही कांग्रेस कार्यकर्ता को नजर बंद कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जबरदस्ती रैली निकालने का प्रयास किया तो पुलिस ने 50 से ज्यादा कार्यकर्ता को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।

मौके कई थानों की पुलिस और कई अफसर मौके पर

युवा कांग्रेस शास्त्री घाट से कचहरी से रवींद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय तक जाने वाली थी। रूट की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया और पूरे क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, भेलूपुर, लंका,चितईपुर थानों की पुलिस टीम और तीन प्लाटून PAC मौके पर मौजूद रही। गुरु धाम चौराहे को सुरक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट मानते हुए वहां फुलप्रूफ प्लान लागू किया गया।

नियमों के उल्लंघन पर होगा सख्त एक्शन

रविंद्रपुरी स्थित पीएम के संसदीय कार्यालय पर युवा कांग्रेस द्वारा घेराव को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुरु धाम चौराहे से पीएमओ कार्यालय तक रूट मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की।निरीक्षण के दौरान सिगरा थाने के एक दरोगा को बिना बॉडी प्रोटेक्टर और पिस्तौल के ड्यूटी पर पाया गया। इस पर कमिश्नर ने मौके पर ही कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। कमिश्नर ने चार महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों के हेलमेट, प्रोटेक्टर, डंडा और हथियारों की स्थिति की समीक्षा की और नियमों के उल्लंघन पर कई कर्मियों को चेतावनी दी।

पत्रकारों से बात करते हुए कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि कोई भी राजनीतिक संगठन बिना अनुमति रैली या घेराव नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय का घेराव पूरी तरह असंवैधानिक है। कानून व्यवस्था के खिलाफ ऐसे किसी भी कदम पर तत्काल गिरफ्तारी होगी।

सुरक्षा मानकों में लापरवाही पर कार्रवाई तय

निरीक्षण के दौरान पीएमओ सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिसकर्मी मानक उपकरणों के बिना पाए गए। कमिश्नर ने इसे गंभीर चूक बताते हुए निर्देश दिया कि जिनके पास सुरक्षा उपकरण नहीं हैं, उन्हें तुरंत उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मियों से जवाब तलब किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

युवा कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्ण मार्च निकालना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही हाउस अरेस्ट कर कार्यक्रम को विफल कर दिया। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब और कई पदाधिकारी दिनभर पुलिस की निगरानी में रहे। (खबर इनपुट - सुरेन्द्र गुप्ता, वाराणसी)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला
सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म