UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला

Published : Dec 07, 2025, 01:20 PM IST
gorakhpur double murder girlfriend impress robbery news

सार

गोरखपुर के घोसीपुरवा में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या के 13 दिन बाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पड़ोसी रजत ने गर्लफ्रेंड को खुश करने और पैसे लूटने के लिए 75 वर्षीय शांति और उनकी बेटी विमला की हथौड़े से हत्या कर दी. आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्यार के नाम पर लोग क्या-क्या कर गुजरते हैं, इसका एक खौफनाक सच गोरखपुर से सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने की चाहत में ऐसा कांड कर दिया कि पूरा शहर हैरान रह गया. 13 दिन पहले हुए बुजुर्ग मां-बेटी के डबल मर्डर का पर्दाफाश हुआ तो रिश्तों, भरोसे और इंसानियत, तीनों को झकझोर कर रख दिया.

रात भर की दोस्ती बनी मौत की वजह

गोरखपुर के घोसीपुरवा इलाके में 23 नवंबर की रात 75 वर्षीय शांति जायसवाल और उनकी 50 वर्षीय बेटी विमला जायसवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले की तलाश में जुटी थी और अब खुलासा हुआ कि पास में रहने वाला रजत ही इस कांड का असली गुनहगार है.

यह भी पढ़ें: Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात

बुआ-भतीजे जैसा रिश्ता, लेकिन इरादे थे खौफनाक

घर में पुरुष ना होने के कारण रजत कई सालों से वहां आता-जाता था. वह विमला को बुआ कहकर बुलाता और विमला भी उसे भतीजे जैसा मानती थीं. इसी बीच दोनों साथ बैठकर शराब पीने लगे. विमला, रजत पर इतना भरोसा करती थीं कि नशे में उसे घर की हर जानकारी दे डालती थीं, यहां तक कि पैसों और गहनों का ठिकाना भी बता दिया था.

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने की सनक

इसी दौरान रजत की जिंदगी में एक लड़की आती है. जब उसे पता चलता है कि लड़की के पिता कर्ज में डूबे हैं, तो वह उसे खुश करने के लिए पैसे का इंतजाम करने के चक्कर में पड़ जाता है. उसे विमला के घर में कीमती सामान और नकदी याद आती है और वहीं से डबल मर्डर की खौफनाक योजना शुरू होती है.

बदनामी और दरोस की रात, सीसीटीवी से फंसा कातिल

23 नवंबर की रात वह शराब लेकर विमला के घर पहुंचा. प्लान था कि विमला को नशे में करके चोरी करेगा. लेकिन जब नशा कम हुआ तो उसने हथौड़ा उठाया और विमला पर हमला कर दिया. दूसरी ओर शोर सुनकर शांति जायसवाल कमरे से आवाज लगाती हैं, रजत वहां भी पहुंच जाता है और उन पर भी उसी हथौड़े से हमला कर मौत के घाट उतार देता है. इसके बाद वह घर से नकदी व गहने लेकर फरार हो जाता है.

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें रजत घर में आते-जाते दिख गया. संदेह गहराया और जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया.

रजत सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड के लिए खुशियां खरीदना चाहता था, लेकिन इसके लिए उसने दो निर्दोष जिंदगियां छीन लीं. भरोसे को कलंकित करने वाली इस वारदात ने गोरखपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है. पुलिस अब रजत के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म
Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात