ग्रेटर नोएडा की सीमा हैदर और सचिन मीणा की कहानी एक बार फिर सुर्खियों में है. कपल ने वीडियो जारी कर बताया कि सीमा 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं और फरवरी में अपने छठे तथा सचिन के दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. सोशल मीडिया पर फिर चर्चा तेज हो गई है.

ऑनलाइन गेम की एक मुलाकात ने दो देशों की सीमाओं को लांघते हुए दो दिलों को एक कर दिया था. ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा और पाकिस्तान की सीमा हैदर की यह कहानी अब फिर से सुर्खियों में है. इस बार वजह है परिवार में आने वाली नई खुशखबरी, जिसने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

सीमा हैदर फिर बनी चर्चा का विषय

हाल ही में जारी एक वीडियो में सीमा और सचिन ने बताया कि सीमा प्रेग्नेंट हैं और उनका सातवां महीना चल रहा है. फरवरी तक वे अपने छठे बच्चे को जन्म देंगी, जबकि यह सचिन मीणा का दूसरा बच्चा होगा. जैसे ही यह जानकारी सामने आई, लोगों ने एक बार फिर इस कपल को चर्चा के केंद्र में ला दिया.

यह भी पढ़ें: हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट

पाकिस्तान से भारत तक का सफर

करीब दो साल पहले सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत पहुंची थीं. उन्होंने दावा किया था कि PUBG गेम खेलते हुए उनकी दोस्ती सचिन मीणा से हुई और यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया.

सचिन के साथ रहने और शादी करने के लिए ही सीमा ने सीमा पार करने का जोखिम उठाया और भारत में बस गईं. दोनों ने नेपाल में शादी की थी और इसके सबूत भी सोशल मीडिया पर साझा किए थे.

Scroll to load tweet…

सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंची थी खबर

सीमा के भारत आने की खबर ने न सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया था. कई दौर की पूछताछ के बाद सीमा और उनके बच्चों को सचिन के साथ रहने की अनुमति मिली और तब से वे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में ही रह रहे हैं.

परिवार में एक और सदस्य का आगमन

सीमा हैदर की पहले पति गुलाम हैदर से चार संतानें हैं. भारत आने के बाद उनकी बेटी मीरा का जन्म हुआ, जो सचिन मीणा की पहली संतान है. अब सीमा जल्द ही अपने छठे बच्चे को जन्म देने वाली हैं, जिसकी खुशी कपल ने फैंस के साथ साझा की है.

स्वास्थ्य ठीक, डॉक्टर के संपर्क में

वीडियो में सीमा ने बताया कि वह स्वस्थ हैं और डॉक्टर के नियमित चेकअप के लिए समय-समय पर अस्पताल भी जा रही हैं. सचिन और सीमा दोनों ही बच्चे के आने से बेहद खुश नजर आए.

यह भी पढ़ें: Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात