
गाजियाबाद की मोदीनगर की कॉलोनी में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को सन्न कर दिया. जिस मां ने बेटे को जिंदगी दी, उसी बेटे ने उसकी सांसें हमेशा के लिए छीन लीं. बूढ़ी मां की लाश पर जमे खून के धब्बे और पास बैठा उसका बेटा, यह नजारा पुलिस के होश उड़ाने के लिए काफी था. सवाल यह कि आखिर कैसे एक बेटा अपनी मां का दुश्मन बन बैठा?
गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित जनता कॉलोनी में रहने वाले वेद प्रकाश शर्मा आबकारी विभाग में दारोगा के रूप में कार्यरत रहे थे. उनके निधन के बाद पत्नी मधु देवी ने अपने सभी बच्चों की शादियां कर दीं और परिवार में सबकुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन इस परिवार के अंदर का तूफान किसी को दिखाई नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!
शनिवार दोपहर अचानक राहुल शर्मा थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है. उसकी बात सुनकर अधिकारी भी हक्का-बक्का रह गए. पुलिस टीम तुरंत उसके घर पहुंची, जहां 65 वर्षीय मधु देवी की खून से लथपथ लाश कमरे में पड़ी मिली. गला धारदार हथियार से काटा गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल पिछले कई दिनों से अपनी मां के साथ विवाद में था. पिता की पेंशन महिला अपनी बेटियों को देती थीं, जिससे राहुल नाराज रहता था. उसे डर था कि कहीं मकान का हिस्सा भी बेटियों को न दे दिया जाए. इसी लालच और शक ने उसके मन में अपनी मां के प्रति नफरत भर दी.
राहुल खुद शादीशुदा है और एक बच्चा भी है. घटना से कुछ दिन पहले उसने अपनी पत्नी परिणिता को मायके भेज दिया था. शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उसने मां को अकेला पाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या करने के बाद वह करीब दो घंटे तक शव के पास बैठा रहा.
राहुल द्वारा खुद थाने पहुंचकर अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।