रामपुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान की तबियत बिगड़ने के बावजूद उन्होंने डॉक्टरों से मिलने से इनकार कर दिया। परिवार से भी दूरी बनाए रखने के बाद जेल प्रशासन चिंतित है। जानें पूरा मामला, स्वास्थ्य अपडेट और जेल की अंदरूनी स्थिति।
रामपुर की जेल की ऊँची दीवारों के भीतर इन दिनों एक अजीब सी खामोशी पसरी है। यह खामोशी सिर्फ कैदियों की आम दिनचर्या का हिस्सा नहीं, बल्कि उस कमरे के बाहर भी महसूस की जा रही है जहां उत्तर प्रदेश की राजनीति का बड़ा नाम बंद है। बार-बार बुलाने पर भी न डॉक्टर आगे बढ़ पा रहे हैं, न परिवार की आवाजें उस दरवाजे से भीतर जा पा रही हैं। सवाल उठ रहा है, क्या यह स्वास्थ्य संकट है या मौन का कोई अलग संदेश?
आजम खान की तबियत बिगड़ी, लेकिन डॉक्टरों से मिलने से इनकार
रामपुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब बताई जा रही है। जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल से दो डॉक्टरों जनरल फिजीशियन डॉ. हसीब और सर्जन डॉ. आरिफ रसूल को बुलाया था। लेकिन जब डॉक्टर जांच के लिए उनके बैरक पहुंचे तो आजम खान ने मिलने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों डॉक्टर बिना जांच किए ही वापस लौट गए।
इससे पहले भी आजम खान ने अपनी पत्नी तंजीम फातिमा समेत परिजनों से मिलने से मना कर दिया था। लगातार इनकार और मौन के इस रवैये ने जेल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान
सात-सात साल की सजा काट रहे हैं आजम और अब्दुल्लाह
हाल ही में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर दो पैन कार्ड रखने के मामले में सात साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा अब्दुल्लाह आजम को फर्जी पासपोर्ट मामले में भी तीन दिन पहले सात साल की दूसरी सजा मिली है। दोनों इस समय रामपुर जेल में बंद हैं।
सीतापुर जेल से छूटने के बाद से ही आजम खान की सेहत ठीक नहीं चल रही थी। वह कुछ समय पहले दिल्ली में इलाज भी करा चुके थे। परंतु दोबारा सजा होने के बाद उन्हें फिर जेल आना पड़ा।
दवाइयों का सेवन छोड़ने से बिगड़ी हालत?
जेल प्रबंधन के अनुसार, आजम खान की नियमित मेडिकल जांच और दवाइयों का इंतजाम किया गया है। बताया जा रहा है कि जेल में रहते हुए उन्होंने दवाइयां लेना बंद कर दिया था, जिससे उनकी सेहत और बिगड़ गई। इसी कारण शनिवार को डॉक्टरों को जांच के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
एक दिन पहले कराई थी आंखों की जांच
जेल अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को आंखों में परेशानी के चलते आजम खान ने नेत्र परीक्षण करवाया था और डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई भी ली थी। लेकिन अगले ही दिन वे फिजीशियन की जांच के लिए तैयार नहीं हुए।
उधर, परिवार के सदस्य जब जेल में उनसे मिलने पहुंचे तो आजम खान ने उनसे भी मिलने से इनकार कर दिया। इससे परिवार निराश होकर लौट गया।
जेल प्रशासन की चुप्पी से बढ़ी अटकलें
लगातार इनकार, बिगड़ती सेहत और प्रशासन की चुप्पी इन तीनों ने मिलकर कई तरह की अटकलें खड़ी कर दी हैं। क्या यह सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है, या इसके पीछे कोई मानसिक दबाव काम कर रहा है, इस पर कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप
