यूपी के शाहजहांपुर में डांस के दौरान युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक भाई की साली की शादी में पहुंचा हुआ था। यहीं पर डांस के दौरान उसकी मौत हो गई। पहले लोग युवक की मौत को डांस स्टेप ही समझते रहे।
शाहजहांपुर: कलान क्षेत्र के गोकुल नगरा में एटा से आई बारात में एक युवक की मौत हो गई। यहां राजा का रामपुर के निवासी संजीव कुमार डांस कर रहे थे। अचानक ही संजीव जमीन पर गिरे तो लोग उसे भी डांस स्टेप ही समझते रहे। काफी तक तक उठाने का प्रयास करने के बाद संजीव की वहीं पर मौत हो गई। जब तक लोग समझ पाते उससे पहले ही काफी देर हो चुकी थी। संजीव को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि संजीव अफने भाई रंजीत की ससुराल में शादी समारोह में पहुंचे हुए थे।