यूपी के मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया। हमलावरों ने इस घटना को उस दौरान अंजाम दिया जब वह घर के बाहर टहल रहे थे। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया।
भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना को गुरुवार की शाम को उस दौरान अंजाम दिया गया जब भाजपा नेता अपने घर के बाहर टहल रहे थे। बाइक पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने उन्हें सरेआम गोली मारी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आनन-फानन में भाजपा नेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।