Chakrata Car Accident:: बर्फ़बारी देखने गए थे दोस्त! खाई में गिरी कार, एक की मौत!

Published : Dec 27, 2024, 02:50 PM IST
chakrata car accident uttarakhand tyuni chakrata massuri road crash death injured five vehicle falls into valley

सार

चकराता में शुक्रवार सुबह एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

Chakrata Car Accident: उत्तराखंड के चकराता में शुक्रवार सुबह हुए एक भयंकर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में एक की मौत, चार घायल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत उपचार के लिए सीएचसी चकराता पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले गंभीर घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान करन रावत (24) पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी चंबा, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। घायलों में ऋषभ (इंदिरापुरम, दिल्ली), आकाश (चंबा, टिहरी), वैशाली (देहरादून), और सपना (रायवाला) शामिल हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर विकासनगर रेफर कर दिया गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन

राजस्व उप निरीक्षक अनिल चौहान के अनुसार, मृतक का शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है। साथ ही, पुलिस प्रशासन ने स्वजन को घटना की सूचना दे दी है। दुर्घटना में घायल हुए एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे का कारण कार का अनियंत्रित होना था, और यह पर्यटक चकराता-लोखंडी में बर्फबारी का दृश्य देखने आए थे।

यह भी पढ़ें :

डॉ मनमोहन सिंह और उत्तराखंड का अनकहा रिश्ता: क्या थी उनकी यादें?

उत्तराखंड : महंगी हो गई बिजली! जानिए अब कितना देना होगा आपको बिल?

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम
उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video