
Uttarakhand Disaster : उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। चमोली जिले में शनिवार सुबह-सुबह अचानक बादल फटने से कई घरों पर मलबा गिर गया। यह घटना जिले के के दो गांव सागवाड़ा और चेपड़ों में हुई, जहां काफी नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि इस हादसे से एक व्यक्ति लापता है, जबकि एक घर पर मलबा गिरने से एक लड़की दब गई है।हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई, किसी तरह लोग जान बचाकर घरों से भागे।
हादसे की खबर लगते ही चमोली जिले की पुलिस और ज़िला मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। मौके पर राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों गांवों में 70-80 घरों में करीब 2 फीट तक मलबा घुस गया है। साथ ही आसपास के जर्जर हालत वाले मकानों से लोगों को निकलने का आदेश भी दे दिए गए हैं।
चमोली जिले में बादल फटने से थराली को जोड़ने वाला कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे मिंग गधेरा पर मलबा आने के कारण बंद हो गया है। जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। फिलहाल मौके पर ट्रॉफिक जाम जैसे हालत बन गए हैं। हालांकि पुलिस के जवान लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 15 दिनों से जमकर बारिश हो रही है। कई गांव और शहरों के संपर्क टूट चुके हैं। वहीं बादल फटने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 5 अगस्त को धराली में बादल फटा था, जिसमें 5 की मौत हुई और 100 से ज्यादा लापता हुए थे।
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।