
Char Dham Yatra 2025:अगर आपके दिल में भी चारधाम के दर्शन की वर्षों से अधूरी मुराद है, तो अब समय आ गया है उसे पूरा करने का। 30 अप्रैल 2025 से चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है और इस बार अनुमान है कि 50 लाख से अधिक श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा पर निकलेंगे। लेकिन ध्यान रखें, चारधाम यात्रा केवल आस्था का सफर नहीं, बल्कि एक सही योजना और तैयारी का भी इम्तिहान है। रजिस्ट्रेशन से लेकर रूट मैप और ठहरने की जगह तक – जानिए इस रिपोर्ट में वो सब कुछ जो आपके लिए जानना जरूरी है।
चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल 2025 से होगी। इस दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट सुबह 10:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को दर्शनार्थ खुलेंगे।
चारधाम यात्रा का पारंपरिक क्रम इस प्रकार है:
सबसे पहले यात्रा यमुनोत्री से शुरू होती है, फिर गंगोत्री, उसके बाद केदारनाथ और अंत में बद्रीनाथ में यात्रा संपन्न होती है।
हरिद्वार, ऋषिकेश या देहरादून से अपनी यात्रा की शुरुआत करें। अगर आप दूर से आ रहे हैं तो हरिद्वार या देहरादून रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से पहुंचें, यहां से बस या टैक्सी के जरिए आगे का सफर तय करें।
हरिद्वार - ऋषिकेश - बरकोट - जानकी चट्टी - यमुनोत्री
यमुनोत्री -उत्तरकाशी - हर्सिल - गंगोत्री
गंगोत्री - घनसाली -अगस्त्यमुनि - गुप्तकाशी - केदारनाथ
केदारनाथ -चमोली - गोपेश्वर - गोविंद घाट - बद्रीनाथ
बद्रीनाथ के बाद जोशीमठ होते हुए ऋषिकेश या हरिद्वार वापसी कर सकते हैं।
चारधाम यात्रा के प्रमुख स्टॉप्स पर होटल और कैंपिंग की व्यवस्था मिल जाती है:
भीड़ ज्यादा होने के कारण पहले से होटल की बुकिंग कराना बेहतर रहेगा।
चारधाम यात्रा 2025 में आप भी अपने जीवन के सबसे पवित्र सफर पर निकल सकते हैं, बस थोड़ी सी प्लानिंग और तैयारी की जरूरत है। सही रूट, पुख्ता इंतजाम और सच्ची श्रद्धा के साथ आपका यह यात्रा अनुभव अविस्मरणीय बन सकता है। तो देर किस बात की? चारधाम यात्रा की तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए!
यह भी पढ़ें: सिंधु जल संधि पर रोक: पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब!
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।