
Char Dham Yatra 2025 opening dates: उत्तराखंड की बर्फीली वादियों में एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार शुरू हो गया है। घंटे-घड़ियाल की ध्वनि, शंखनाद की गूंज और श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ हो चुका है। मां यमुना की पावन डोली के आगमन के साथ ही यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस बार यह यात्रा न सिर्फ भक्ति का, बल्कि एक ऐतिहासिक भावनात्मक संगम बनने जा रही है।
सनातन परंपरा में चारधाम यात्रा को मोक्षदायिनी माना गया है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ, ये चारों धाम पवित्रता, शक्ति और आस्था के केंद्र हैं।
ऐसा माना जाता है कि इस यात्रा को पूर्ण करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस बार एक खास बात ये है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद कपाट खुलने के अवसर पर मौजूद रहेंगे, जो इतिहास में पहली बार हो रहा है।
2024 में भारी बारिश और भूस्खलन के बावजूद चारधाम यात्रा में 48.11 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इस साल अब तक 20 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और सरकार को उम्मीद है कि यह आंकड़ा 60 लाख के पार जा सकता है।
उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी धामों में हेल्थ कैंप, आपातकालीन हेलिकॉप्टर, मोबाइल टॉयलेट, Wi-Fi हब जैसी सुविधाएं भी शुरू की गई हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको-फ्रेंडली ट्रैवल को बढ़ावा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा से ठीक पहले बिगड़ेगा मौसम, जानें अलर्ट
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।