चारधाम यात्रा: आपदा से निपटने की तैयारी, मॉक ड्रिल से होगी परख

Published : Apr 23, 2025, 03:26 PM IST
WATCH | Portals of Gangotri Dham Closes for Winter #CharDhamYatra

सार

चारधाम यात्रा 2025 के लिए उत्तराखंड में राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। 22 अप्रैल को टेबल टॉप अभ्यास और 24 अप्रैल को मॉक ड्रिल होगी, जिससे आपदाओं से निपटने की तैयारियों का आकलन किया जाएगा।

उत्तराखंड। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (NDMA), गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (USDMA) द्वारा चारधाम यात्रा-2025 को लेकर राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान संभावित आपदाओं का प्रभावी तरीके से सामना करने तथा चारधाम यात्रा को लेकर आईआरएस (Incident Response System) प्रणाली के तहत विभिन्न रेखीय विभागों की तैयारियों के धरातलीय परीक्षण के उद्देश्य से यह मॉक ड्रिल राज्य के सात जनपदों - उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार में आयोजित की जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि दिनांक 22 अप्रैल, 2025 को टेबल टॉप अभ्यास तथा दिनांक 24 अप्रैल, 2025 को मॉक ड्रिल की जाएगी। उक्त टेबल टॉप एक्सरसाइज (TTEX) तथा मॉक ड्रिल उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (USDMA), 36 आई.टी. पार्क, देहरादून के तृतीय तल पर अवस्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र (SEOC), में प्रातः 09: 55 बजे प्रारम्भ होगी।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत
5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में