पार्टी, तेज रफ्तार, टूटी सनरूफ: कैसे एक रात बाहर रहना 6 दोस्तों के लिए बना घातक

देहरादून में एक पार्टी से लौटते समय तेज रफ्तार एमयूवी की दुर्घटना में छह युवकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ। पढ़ें पूरी डिटेल

Dehradun। यहां जन्मदिन का जश्न एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया, जब देहरादून के 7 युवा दोस्तों ने रात में ड्राइव पर जाने का फैसला किया। शराब के नशे में मौज-मस्ती करते हुए उन्होंने अपनी कार को बीएमडब्ल्यू से रेस लगाने के चक्कर में 150 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचा दिया। यह तेज़ रफ्तार उनके लिए जानलेवा साबित हुई, क्योंकि एक चौराहे पर उनकी कार एक बड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और 6 दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इनमें से केवल एक ही युवक जीवित बच पाया, जो अब अस्पताल में भर्ती है। 

Latest Videos

कार में कौन-कौन सवार थे?

देहरादून में सोमवार की रात ये हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार मल्टी-यूटिलिटी वाहन (MUV) कंटेनर ट्रक से जा टकराया। मृतकों में देहरादून के निवासी गुनीत सिंह, कामाक्षी सिंघल, नव्या गोयल, ऋषभ जैन और अतुल अग्रवाल के साथ हिमाचल प्रदेश के चंबा से कुणाल कुकरेजा शामिल हैं। हादसे में केवल एक व्यक्ति सिद्धेश अग्रवाल जीवित बचा है, जो अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत स्थिर है लेकिन वे फिलहाल इस दुर्घटना के बारे में कुछ जानकारी देने में असमर्थ हैं।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार तेज गति में गाड़ी चलाना इस भीषण हादसे की वजह बना। कैंट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर केसी भट्ट ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि ट्रक चालक की कोई गलती नहीं थी। यह दुर्घटना तब हुई जब MUV ने ट्रक के पिछले बाएं हिस्से को टक्कर मारी। यह क्षेत्र बड़े वाहनों के लिए एक ब्लाइंड स्पॉट माना जाता है।

सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड हुई रफ्तार  

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दुर्घटना से पहले एमयूवी सामान्य गति से जांच चौकियों से गुजर रही थी। लेकिन ONGC चौराहे के पास अचानक उसकी गति बहुत बढ़ गई। फुटेज में देखा गया कि चेकपॉइंट्स से सामान्य गति से गुजर रहे थे, लेकिन चौराहे के पास उनकी कार अचानक तेज़ गति से दौड़ने लगी, जो कि उनके लिए खतरनाक साबित हुआ। 

 

 

टक्कर की भयानकता 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एमयूवी की छत पूरी तरह से उड़ गई, जिससे दो लोगों की तुरंत मौत हो गई। एमयूवी इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया। रिपोर्टों के अनुसार यह समूह सिद्धेश द्वारा आयोजित एक पार्टी से वापस आ रहा था।

रेस्तरां मालिक की गवाही 

पास के एक रेस्तरां मालिक ने बताया कि रात करीब 01 बजे उन्होंने देखा कि एमयूवी गलत दिशा से उनकी तरफ तेजी से आ रही थी। उन्होंने जल्दबाजी में अपनी गाड़ी मोड़ी ताकि टक्कर से बच सकें। उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एक पल का गलत फैसला बना जानलेवा

प्रारंभिक जांच से यह पता चलता है कि MUV चालक ने समय का गलत अनुमान लगाते हुए ओवरटेक करने की कोशिश की थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस का मानना है कि उसने ट्रक को चौराहे पर पार करने से पहले ही ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिससे यह घातक टक्कर हुई।

छात्रों और युवाओं के लिए सीख 

यह घटना यह सिखाती है कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग खतरनाक साबित हो सकती है। युवाओं को वाहन चलाते समय अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए, ताकि इस तरह के दुखद हादसे से बचा जा सके।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया