देहरादून हादसा: 7 दोस्तों की सैर...सिर्फ एक गलती और...6 जिंदगियां खत्म

देहरादून के कैंट क्षेत्र में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में छह युवाओं की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसा ओएनजीसी चौक के निकट हुआ, जहां तेज रफ्तार इनोवा कार कंटेनर और पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए।

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कैंट क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा ओएनजीसी चौक के पास हुआ, जब तेज रफ्तार इनोवा कार पहले एक कंटेनर से और फिर पेड़ से जा टकराई। इनोवा कार में कुल 7 लोग सवार थे। मरने वाले सभी छात्र छात्राएं हैं।

Latest Videos

मृतकों की उम्र 25 वर्ष से कम

कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के निकट देर रात बड़ा हादसा हो गया। इनोवा कार पहले कंटेनर और फिर पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार कार किशननगर चौक से आ रही थी। ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को टक्कर मारी। हादसे में जान गंवाने वालों में तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं। मृतकों की पहचान गुनीत (उम्र 19 वर्ष, निवासी जीएमएस रोड), कुणाल (उम्र 23 वर्ष, निवासी राजेंद्र नगर, मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश), नव्या (उम्र 23 वर्ष, निवासी तिलक रोड), अतुल (उम्र 24 वर्ष, निवासी कालिदास रोड), कामाक्षी (उम्र 20 वर्ष, निवासी कांवली रोड), और ऋषभ जैन (उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड) के रूप में हुई है।

1 घायल की हालत नाजुक

इसके अलावा हादसे में घायल हुए युवक का नाम सिद्धेश अग्रवाल है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है और वो राजपुर रोड निवासी हैं। पुलिस के अनुसार कार किशन नगर चौक से ओएनजीसी चौक की ओर जा रही थी। रास्ते में कार तेज गति से कंटेनर से टकराई, जिससे कार का बोनट कंटेनर में फंस गया। इसके बाद कार लगभग 100 मीटर दूर एक पेड़ से जाकर टकरा गई।

पुलिस ने कंटेनर को लिया कब्जे में, लाशे भेंजी गईं चीरघर

इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को अपनी हिरासत में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्र-छात्राओं के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा। कुछ छात्र दिल्ली और कुछ हिमाचल के हैं। पुलिस के अनुसार सभी लड़के लड़कियां कार से घूमने निकले थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। सड़क पर गाड़ियों की तेज रफ्तार और सावधानी न बरतने के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि ऐसे दुखद हादसों से बचा जा सके।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts