उत्तराखंड बस दुर्घटना: एक चूक और खत्म हो गईं 35 जिंदगियां, चौतरफा हाहाकार

Published : Nov 04, 2024, 11:54 AM ISTUpdated : Nov 04, 2024, 03:39 PM IST
Horrific road accident in Almora

सार

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा: मार्चुला के पास बस खाई में गिरी, 35 से अधिक लोगों की मौत और कई घायल। राहत एवं बचाव कार्य जारी।

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें मार्चुला के पास एक बस खाई में गिरने से 35 से अधिक लोगों की जान चली गई और 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

 

 

42 सीटर बस में सवार थे 35 यात्री

अब तक डेवलप हुई सूचना के मुताबिक यह बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी और गीत जागीर नदी के किनारे स्थित सारड बैंड के पास हादसे का शिकार हुई। हादसे के दौरान बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। 42 सीटर बस में कई यात्री थे, जिनमें से कुछ ने खुद को बाहर निकालने में सफलता पाई।

आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अल्मोड़ा के आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने जानकारी दी कि अब तक 15 से अधिक यात्रियों की मौत हो चुकी है, और यह संख्या बढ़ सकती है। कुछ घायल यात्री खुद बाहर निकलकर लोगों तक सूचना पहुंचाने में सफल रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और आपदा प्रबंधन सचिव, कुमाऊं मंडल के आयुक्त, और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बातचीत कर राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। सीएम ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट करने का भी आदेश दिया है। घायलों को निकटतम अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है, और रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत अभी भी बचाव कार्य जारी है।

 

 

 अल्मोड़ा में 10 दिन पहले भी हो चुका है भीषण सड़क हादसा

गौरतलब है कि अल्मोड़ा जिले में ही गत 26 अक्टूबर को दिल्ली से जागेश्वर मंदिर जा रही पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर कालीधार के पास दुर्घटना का शिकार हो गई थी। जिसमें 17 यात्रियों को चोटें आई थी। टेंपो ट्रैवलर में  कुल 21 लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल में भर्ती किया गया था।

 

ये भी पढ़ें…

उत्तराखंड शिक्षा भर्ती: 54 सेलेक्टेड महिलाओं पर लटकी तलवार,जानें क्या है खतरा

तीन साल से फरार थे ये ईनामी ठग ब्रदर..अब आए शिकंजे में, जानें इनकी ठगी के किस्से

 

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा