Uttarakhand Nikay Chunav : देहरादून महापौर पद के लिए भाजपा-कांग्रेस में टक्कर

देहरादून नगर निगम चुनाव में महापौर और पार्षद पदों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि पर जबरदस्त उत्साह। 11 महापौर और 431 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। ढोल-नगाड़ों और समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पर मेला सा माहौल।

देहरादून | नगर निगम चुनावों में महापौर और पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन की आखिरी तारीख पर अपना जोरदार प्रदर्शन किया। सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी और नगर निगम परिसर में चारों ओर गहमा-गहमी का माहौल था। ढोल-नगाड़ों की धुन पर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए मैदान में उतरे, जहां भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों का उत्साह चरम पर था।

11 महापौर उम्मीदवार, 431 पार्षद प्रत्याशी मैदान में

देहरादून नगर निगम महापौर पद के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिनमें छह निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। वहीं, पार्षद पद के लिए 431 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए। सोमवार को नामांकन की अंतिम घड़ी में प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे जमा करने के लिए समर्थन में भारी भीड़ जुटाई, जिससे नगर निगम परिसर गुलजार हो गया।

Latest Videos

चहल-पहल और उत्सव जैसा माहौल

नामांकन केंद्र में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों का भी जमावड़ा देखा गया। भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। वहीं, कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ नामांकन करने पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की ध्वनि में फूलों से लदे प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचे और अपने पर्चे जमा किए।

अंतिम समय में उमड़ा समर्थन

दोपहर से लेकर शाम तक नगर निगम परिसर में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का हुजूम बना रहा। समर्थकों ने जोरदार नारे लगाए और प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद दिया। शाम के करीब पांच बजे तक अधिकांश प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे, हालांकि कुछ प्रत्याशी अंतिम क्षणों में गेट बंद होने से ठीक पहले नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें : 

सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में आस्था की डुबकी, गंगा में उमड़ा जनसैलाब

Uttarakhand Nikay Chunav : हल्द्वानी में कांग्रेस तैयार, बीजेपी में घमासान!

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
'2700 करोड़ का PM आवास... 5000 सूट, 200 करोड़ का झूमर' Sanjay Singh ने किया चौंकाने वाला दावा