Uttarakhand Nikay Chunav : हल्द्वानी में कांग्रेस तैयार, बीजेपी में घमासान!

उत्तराखंड के नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने हल्द्वानी में अपना मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जबकि बीजेपी में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आप पार्टी को भी कई जगहों पर प्रत्याशी ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड के हल्द्वानी और रामनगर में आगामी नगर निगम और पालिकाध्यक्ष चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी में घमासान मच चुका है। कांग्रेस ने जहां हल्द्वानी के लिए ललित जोशी को मेयर प्रत्याशी घोषित किया है, वहीं भाजपा को अपने मेयर प्रत्याशी के नाम पर माथापच्ची करना पड़ रही है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा हाईकमान पैनल में भेजे गए तीन नामों में से किसी एक का चयन करने में असमर्थ है, जिससे पार्टी में असहमति की स्थिति बन गई है।

बीजेपी में दावेदारों की कड़ी प्रतिस्पर्धा

बीजेपी के लिए मेयर पद के दावेदारों में निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा एक नेता और एक जनप्रतिनिधि के पति का नाम सामने आ रहे हैं। इन नामों पर पार्टी में विवाद जारी है। पार्टी की चिंता यह है कि यदि निवर्तमान मेयर को फिर से टिकट दिया गया, तो एंटी इनकंबेंसी फैक्टर को लेकर परेशानी हो सकती है। दूसरी तरफ, पार्टी में नए चेहरे पर भी सहमति नहीं बन पा रही है।

Latest Videos

आप को मिल रहीं हैं मुश्किलें, फिर भी दावा जारी

आप (आम आदमी पार्टी) को कुछ जिलों में अपने दावेदार नहीं मिल पा रहे हैं। हल्द्वानी में मेयर पद के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष समेत दो अन्य दावेदारों के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ से पार्टी को कोई दावेदार नहीं मिल रहे हैं। पार्टी का दावा है कि कुछ भाजपा और कांग्रेस के लोग उनके संपर्क में हैं, लेकिन पार्टी के लिए संभावित उम्मीदवारों को एकजुट करना मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़ें :

उत्तराखंड में छुट्टी के दिन भी खुलेंगे बैंक! निर्वाचन कार्य के लिए दिए गए आदेश

Chakrata Car Accident:: बर्फ़बारी देखने गए थे दोस्त! खाई में गिरी कार, एक की मौत!

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 : प्रयागराज की लाइफलाइन है ये यमुना पुल, कितना भव्य दिखता है टेंट सिटी
महाकुंभ 2025,: संगम स्नान घाट से लाइव
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
Dr. Satya Prakash on HMPV Virus: इम्युनिटी बूस्ट करने के अचूक उपाय
Delhi Elecion 2025: पहले ममता-अखिलेश, अब तेजस्वी ने दिया कांग्रेस को झटका