
देवप्रयाग। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में देवप्रयाग के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक जवान की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार को एनएचपीसी बैंड के पास तब हुआ, जब भारतीय सेना का एक ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में हवलदार शैलेंद्र सिंह (35) की मौत हो गई। हवलदार शैलेंद्र सिंह 26 राजपूत रेजीमेंट से संबंधित थे। जब ट्रक पलटा तो वह ट्रक के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक देवप्रयाग थाना क्षेत्र के एनएचपीसी बैंड के पास सेना का ट्रक चढ़ाई पर चढ़ रहा था। उसी समय अचानक ट्रक का प्रेशर खत्म हो गया, जिससे सेना के ट्रक का ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान सेना का ट्रक पीछे की ओर आने लगा, जिससे उसमें सवार जवान अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर कूदने लगे। इस बीच कुछ दूर तक पीछे आने के बाद सेना का ट्रक पलट गया। इस बीच उसमें बैठै हवलदार शैलेंद्र सिंह उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आस -पास के लोग भी आ गए। हाइड्रा की मदद से पुलिस ने सेना के ट्रक को सीधा कर उसमें दबे हवलदार शैलेंद्र सिंह को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सेना के ट्रक में गढ़वाल स्काउट के सूबेदार खुशपाल सिंह सहित 4 जवान सवार थे, जो गौचर से रायवाला, देहरादून जा रहे थे। पता चलने पर सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें...
"ऑपरेशन पहाड़" सुरक्षा: जानें पुलिस और आर्मी को शुरू करना पड़ा ये ज्वाइंट अभियान
उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग अचानक छोड़कर निकले मंत्री सुबोध उनियाल, जाने वजह?
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।