सार

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य हुई और वे फिर से कैबिनेट बैठक में शामिल हो गए।

देहरादून। उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें तुरंत अस्पताल जाना पड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक हो रही थी, जब सुबोध उनियाल को अचानक सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई।

मंत्री सुबोध उनियाल को बीच में छोड़नी पड़ी कैबिनेट मीटिंग

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मंत्री सुबोध उनियाल की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें बैठक बीच में छोड़नी पड़ी। उन्हें तुरंत दून मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार किया। इमरजेंसी प्रभारी डॉ. एनएस बिष्ट के अनुसार मंत्री को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और उनके गले में हल्का संक्रमण पाया गया।

डाक्टर ने बताई तबियत बिगड़ने की वजह

करीब एक घंटे बाद स्थिति सामान्य होने पर चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। इसके बाद वे फिर से कैबिनेट बैठक में शामिल हो गए। डॉ. बिष्ट ने बताया कि उनकी हार्ट और स्वांस संबंधी जांच की गई, जिसमें सब सामान्य पाया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद और स्थिति सामान्य होने पर चिकित्सीय परामर्श देकर इमरजेंसी से उनको छुट्टी दे दी गई। डॉ बिष्ट के अनुसार उनके गले में हल्का वाइन संक्रमण पाया गया है। अब उनकी हालत बेहतर है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह फिर कैबिनेट बैठक में पहुंच गए।

कैबिनेट मीटिंग में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पास करने की है तैयारी

कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों को दिवाली बोनस, तीन फीसदी डीए के प्रस्ताव, समान नागरिक संहिता (UCC) की नियमावली और 582 से अधिक मलिन बस्तियों को उजड़ने से बचाने के लिए प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इन पर कैबिनेट की मुहर लगने की उम्मीद है। इनके अलावा करीब डेढ़ दर्जन अन्य प्रस्तावों पर चर्चा और पास होने की उम्मीद है।

 

ये भी पढ़ें...

बेटी के जन्म पर सरकार देगी ₹11000, इंटर पास होने पर मिलेंगे ₹52000...जानें कैसे?

पहाड़ों से पलायन के बजाय शुरू करें ये काम...उत्तरखंड सरकार देगी लाखों की सब्सिडी