38वें राष्ट्रीय खेल के बीच वॉलीबॉल में रोमांचक मुकाबले, जानिए किसने मारी बाजी?

Published : Feb 07, 2025, 09:59 AM IST
volleyball

सार

३८वें राष्ट्रीय खेल में वॉलीबॉल के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले पूरे जोश के साथ खेले गए। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में कड़ी टक्कर देखने को मिली। अब फाइनल मुकाबलों में कौन बनेगा विजेता?

आज 38वें राष्ट्रीय खेल के बीच वॉलीबॉल के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में अद्वितीय प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, और अब सबकी नजरें कल होने वाले फाइनल पर हैं। महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पुडुचेरी 1 ने ओडिशा को 42-29 से हराया, जबकि तमिलनाडु 1 ने तमिलनाडु 2 को 42-34 से मात दी। पुडुचेरी 2 ने केरल 1 को 42-26 से हराया, और तेलंगाना 1 ने आंध्र प्रदेश को 45-35 से हराया।

सेमीफाइनल में, पुडुचेरी 1 को तमिलनाडु 1 के हाथों 31-42 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पुडुचेरी 2 ने तेलंगाना 1 को 42-31 से हराया। पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में केरल ने गोवा 1 को 31-42 से हराया, तमिलनाडु 2 ने आंध्र प्रदेश 1 को 42-33 से मात दी, गोवा 2 को आंध्र प्रदेश 2 ने 49-54 से हराया और तमिलनाडु 1 ने तेलंगाना 1 को 45-55 से हराया। सेमीफाइनल में, गोवा 1 को तमिलनाडु 2 के हाथों 36-42 से हार मिली, जबकि आंध्र प्रदेश 2 ने तेलंगाना 1 को 54-42 से हराया।

कल के फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में तमिलनाडु 1 और पुडुचेरी 2 के बीच स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा, जबकि पुडुचेरी 1 और तेलंगाना 1 के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा।पुरुष वर्ग में तमिलनाडु 2 और आंध्र प्रदेश 2 के बीच स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा, जबकि गोवा 1 और तेलंगाना 1 के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत
5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में