
Haridwar jail HIV positive inmates: उत्तराखंड की हरिद्वार जिला जेल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर यहां एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य कैदियों की सेहत का जायजा लेना था। लेकिन जब जांच रिपोर्ट सामने आई, तो अधिकारियों के होश उड़ गए—15 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस खबर के सामने आते ही जिला जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने पुष्टि की कि इन सभी एचआईवी संक्रमित कैदियों को एक अलग बैरक में रखा गया है ताकि दूसरे कैदियों के साथ अनावश्यक संपर्क को रोका जा सके। उन्होंने कहा, "हम इन कैदियों का इलाज पूरी सतर्कता और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से करवा रहे हैं। जेल में जागरूकता फैलाने के लिए भी कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे किसी प्रकार का डर या भ्रम का माहौल न बने।"
गौरतलब है कि हरिद्वार जेल में वर्तमान में लगभग 1100 कैदी बंद हैं। यह पहली बार नहीं है जब HIV के मामले सामने आए हों। साल 2017 में भी 16 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए थे। इससे यह स्पष्ट है कि जेल के भीतर HIV संक्रमण एक पुरानी लेकिन गंभीर चुनौती बन चुका है।
स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन अब मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी संक्रमित कैदियों को संवेदनशीलता और गोपनीयता के साथ उपचार मिले। साथ ही जेल में रहने वाले अन्य बंदियों के लिए HIV/एड्स जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: "हमें छोड़ दो भैया!" गिड़गिड़ाती रहीं बच्चियां, नहीं रुका शैतान, थप्पड़, गालियां और मुर्गा बनाकर तड़पाया!
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।