चलती ट्रेन में हो गई डिलीवरी, मां ने दिया बच्चे को जन्म, दोनों सुरक्षित!

हरिद्वार जाने वाली ट्रेन में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जीआरपी की तत्परता से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित अस्पताल पहुंचे और अब स्वस्थ हैं।

हरिद्वार, उत्तराखंड | जब ट्रेन की सीट पर एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह यात्रा एक जीवन-दायिनी कहानी में बदल जाएगी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हरिद्वार इलाज के लिए यात्रा कर रहे परिवार के लिए यह दिन एक अभूतपूर्व अनुभव बन गया। महिला ने चलती ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया और स्टेशन पहुंचते ही रेलवे पुलिस की तत्परता ने उसे और नवजात को सुरक्षित अस्पताल पहुंचा दिया।

महिला का नाम फातिमा था और उनके पति मोहम्मद नजीर के साथ परिवार रुड़की से हरिद्वार इलाज के लिए जा रहा था। महिला के प्रसव के दौरान, ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने उनकी मदद की और उन्हें सीट पर लिटाया। नजीर और फातिमा के परिवार में घबराहट का माहौल था, लेकिन फातिमा ने चलती ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

Latest Videos

जीआरपी की फौरन मदद से हुआ उपचार

जीआरपी के सीओ, स्वप्निल मुयाल ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुंचे। उन्होंने तुरंत रेलवे अस्पताल, जिला अस्पताल और एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, जीआरपी और अस्पताल की टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू किया और महिला और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस तक पहुँचाया। इसके बाद, दोनों को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता दी गई। महिला और उसके बच्चे दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं, और अब उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। महिला के पति मोहम्मद नजीर और ट्रेन के अन्य यात्रियों ने जीआरपी की तत्परता और सहायता के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें :

युवती का अपहरण, फिर हुआ हंगामा! बदहवास हालत में नदी किनारे मिली युवती

उत्तराखंड में बर्फबारी का मज़ा? ज़रा रुकिए! नए साल का ट्रैफिक रुट प्लान जान लीजिए

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS