चलती ट्रेन में हो गई डिलीवरी, मां ने दिया बच्चे को जन्म, दोनों सुरक्षित!

Published : Dec 25, 2024, 02:21 PM IST
Frontier Airlines, delivers baby, Florida, flight, baby deliverd in flight, labour pain

सार

हरिद्वार जाने वाली ट्रेन में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जीआरपी की तत्परता से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित अस्पताल पहुंचे और अब स्वस्थ हैं।

हरिद्वार, उत्तराखंड | जब ट्रेन की सीट पर एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह यात्रा एक जीवन-दायिनी कहानी में बदल जाएगी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हरिद्वार इलाज के लिए यात्रा कर रहे परिवार के लिए यह दिन एक अभूतपूर्व अनुभव बन गया। महिला ने चलती ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया और स्टेशन पहुंचते ही रेलवे पुलिस की तत्परता ने उसे और नवजात को सुरक्षित अस्पताल पहुंचा दिया।

महिला का नाम फातिमा था और उनके पति मोहम्मद नजीर के साथ परिवार रुड़की से हरिद्वार इलाज के लिए जा रहा था। महिला के प्रसव के दौरान, ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने उनकी मदद की और उन्हें सीट पर लिटाया। नजीर और फातिमा के परिवार में घबराहट का माहौल था, लेकिन फातिमा ने चलती ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

जीआरपी की फौरन मदद से हुआ उपचार

जीआरपी के सीओ, स्वप्निल मुयाल ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुंचे। उन्होंने तुरंत रेलवे अस्पताल, जिला अस्पताल और एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, जीआरपी और अस्पताल की टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू किया और महिला और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस तक पहुँचाया। इसके बाद, दोनों को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता दी गई। महिला और उसके बच्चे दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं, और अब उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। महिला के पति मोहम्मद नजीर और ट्रेन के अन्य यात्रियों ने जीआरपी की तत्परता और सहायता के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें :

युवती का अपहरण, फिर हुआ हंगामा! बदहवास हालत में नदी किनारे मिली युवती

उत्तराखंड में बर्फबारी का मज़ा? ज़रा रुकिए! नए साल का ट्रैफिक रुट प्लान जान लीजिए

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video
चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत