
क्रिसमस या न्यू ईयर पर उत्तराखंड जा कर बर्फ से खलने और बर्फ से ढके पहाड़ों का नज़ारा देखने का प्लान कर रहें हैं? तो ज़रा रुकिए! घर से निकलने से पहले एक बार ये रुट प्लान देख लें! दरअसल उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का उत्साह दोगुना हो गया है। नए साल के अवसर पर राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल, जैसे मसूरी, ऋषिकेश, और धनोल्टी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने यातायात व्यवस्था और पार्किंग के लिए एक विशेष रूट प्लान जारी किया है। यदि आप भी इस साल नए साल के जश्न के लिए मसूरी या ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं, तो यह रूट प्लान जानना आपके लिए जरूरी होगा।
क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर मसूरी जाने वाले पर्यटकों को देहरादून पुलिस ने रूट और पार्किंग के लिए विशेष योजना बनाई है। मसूरी, ऋषिकेश और देहरादून के रास्तों पर ट्रैफिक के दबाव से बचने के लिए रूट डायवर्जन और शटल सेवा की व्यवस्था की गई है।
जब ट्रैफिक बढ़े, तो क्या होगा? रूट डायवर्जन के साथ, जहां शहर में दबाव की स्थिति बनती है, वहां वैकल्पिक रूट (रूट B) अपनाए जाएंगे, जिनसे यातायात ठीक बना रहे।
मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए 4 प्लान तैयार किए है :
नव वर्ष की पूर्व संध्या और नए साल 2025 के दौरान मसूरी डायवर्जन और बाटाघाट चैकपोस्ट से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। यदि आप भी इस नए साल में उत्तराखंड की बर्फबारी का आनंद लेने जा रहे हैं, तो इस रूट प्लान को ध्यान में रखते हुए सफ़र की तैयारी करें!
यह भी पढ़े :
साल की पहली बर्फबारी से खिल उठे चारधाम, पर्यटक और किसान खुश
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।