तीन दिन तक बाघ ने हाथी को दौड़ाया! थककर हुई मौत, देखें हैरान करने वाला वीडियो

Published : Dec 23, 2024, 10:39 AM IST
jim corbett national park bijrani zone elephant death tiger chased investigation

सार

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक हाथी का शव मिला, जिसके पीछे तीन दिन से एक बाघ पड़ा था। थकान से मौत की आशंका, जांच जारी।

रामनगर | उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में एक वयस्क हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। हाथी की मौत के कारणों की जांच में यह सामने आया कि हाथी को पिछले तीन दिनों से एक बाघ ने लगातार दौड़ाया था, जिससे माना जा रहा है कि थककर उसकी मौत हो गई। इस घटनाक्रम के बाद पार्क प्रशासन ने स्थिति का गंभीरता से आकलन करना शुरू कर दिया है।

सुबह गश्त पर गई टीम ने पार्क प्रशासन को सूचना दी कि बिजरानी गेस्ट हाउस से तीन किलोमीटर आगे जंगल सफारी रास्ते में एक वयस्क हाथी का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला, डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

बाघ ने पीछा किया, हाथी थककर गिरा

कॉर्बेट के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि गश्त के दौरान पार्क के कर्मचारियों ने देखा कि एक बाघ लगातार हाथी के पीछे था, जो कुछ दिन से मृत हाथी के पास घूमा रहा था। इस दौरान स्टाफ द्वारा बाघ का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया। मिश्रा ने कहा, “रात भर बाघ हाथी के पीछे था, जिससे यह हाथी थक कर गिर गया और उसकी मौत हो गई।”

हाथी की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। पार्क प्रशासन ने इस घटना की गहन जांच शुरू कर दी है और हाथी के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। सैंपल को लैब में भेजा जाएगा ताकि मौत के सही कारण का पता चल सके। मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि यह हाथी अवैध शिकार का शिकार नहीं हुआ है, और इस मामले में पोचिंग का कोई संकेत नहीं मिला है।

यह भी पढ़े : 

उत्तराखंड में जंगलों की आग बनी बड़ी समस्या, FSI रिपोर्ट में आंकड़े चौंकाने वाले!

भयानक मंजर! टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर अचानक दरका पहाड़, सब धुआं-धुआं! देखें वीडियो

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video
चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत