तीन दिन तक बाघ ने हाथी को दौड़ाया! थककर हुई मौत, देखें हैरान करने वाला वीडियो

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक हाथी का शव मिला, जिसके पीछे तीन दिन से एक बाघ पड़ा था। थकान से मौत की आशंका, जांच जारी।

रामनगर | उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में एक वयस्क हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। हाथी की मौत के कारणों की जांच में यह सामने आया कि हाथी को पिछले तीन दिनों से एक बाघ ने लगातार दौड़ाया था, जिससे माना जा रहा है कि थककर उसकी मौत हो गई। इस घटनाक्रम के बाद पार्क प्रशासन ने स्थिति का गंभीरता से आकलन करना शुरू कर दिया है।

सुबह गश्त पर गई टीम ने पार्क प्रशासन को सूचना दी कि बिजरानी गेस्ट हाउस से तीन किलोमीटर आगे जंगल सफारी रास्ते में एक वयस्क हाथी का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला, डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

Latest Videos

बाघ ने पीछा किया, हाथी थककर गिरा

कॉर्बेट के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि गश्त के दौरान पार्क के कर्मचारियों ने देखा कि एक बाघ लगातार हाथी के पीछे था, जो कुछ दिन से मृत हाथी के पास घूमा रहा था। इस दौरान स्टाफ द्वारा बाघ का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया। मिश्रा ने कहा, “रात भर बाघ हाथी के पीछे था, जिससे यह हाथी थक कर गिर गया और उसकी मौत हो गई।”

हाथी की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। पार्क प्रशासन ने इस घटना की गहन जांच शुरू कर दी है और हाथी के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। सैंपल को लैब में भेजा जाएगा ताकि मौत के सही कारण का पता चल सके। मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि यह हाथी अवैध शिकार का शिकार नहीं हुआ है, और इस मामले में पोचिंग का कोई संकेत नहीं मिला है।

यह भी पढ़े : 

उत्तराखंड में जंगलों की आग बनी बड़ी समस्या, FSI रिपोर्ट में आंकड़े चौंकाने वाले!

भयानक मंजर! टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर अचानक दरका पहाड़, सब धुआं-धुआं! देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short