
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और आसपास के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले तीन घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। बारिश के कारण जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है।
बारिश के कारण देहरादून के कई इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। अब ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो घंटों में देहरादून,अल्मोड़ा, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून पुलिस अलर्ट मोड पर है और लगातार नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को लाउडस्पीकर से सतर्क कर रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों के किनारे न जाएं और जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें।
यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: कैंचीधाम पहुंचने से पहले जान लें ये बातें, वरना रह जाएंगे दर्शन अधूरे!
एक तरफ उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भी मौसम खराब है। कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं तेज धूप और उमस के कारण लोग परेशान हैं।
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।